महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच फ्लाइट में नवनीत राणा ने पढ़ी हनुमान चालीसा, बोलीं- उद्धव ठाकरे की उलटी गिनती शुरू

By अनुराग गुप्ता | Jun 21, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवसेना को चुनौती देने वाली अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उद्धव ठाकरे सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने फ्लाइट में हनुमान चालीस पढ़ते हुए अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। दरअसल, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे करीब 26 अन्य विधायकों के साथ सूरत के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में वेट एंड वॉच के मूड में भाजपा, अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष बोले- अभी तक ऐसी स्थिति नहीं 

हनुमान चालीसा विवाद

नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालासी का पाठ करने का ऐलान करके प्रदेश में नए विवाद को जन्म दे दिया था। जिसके चलते नवनीत राणा को अपने विधायक पति के साथ जेल जाना पड़ा था। जिसके बाद अब उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया कि मुंबई-दिल्ली फ्लाइट के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ी, उद्धव ठाकरे की उलटी गिनती शुरू हुई।

सत्ता के लिए नहीं दिया धोखा

महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर में पहली बार एकनाथ शिंदे का बयान सामने आया। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि हम बाला साहेब के पक्के शिवसैनिक हैं... बाला साहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है... सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे। दरअसल, महाराष्ट्र में विधान परिषद के नतीजे सामने आने के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच बोले एकनाथ शिंदे, सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया 

एकनाथ शिंदे 26 विधायकों के साथ सूरत के एक रिजॉर्ट चले गए और अपना फोन बंद कर दिया। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे भाजपा नेताओं के साथ संपर्क में हैं। जिसके बाद शिवसेना ने उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है।

प्रमुख खबरें

Jharkhand Elections 2024 । कांग्रेस नेता Ghulam Ahmad Mir के वादे पर चढ़ा सियासी पारा, भाजपा ने घेरा

Kailash Gahlot के इस्तीफे पर सियासी बवाल, AAP के आरोपों पर BJP ने किया पलटवार, Congress ने भी साधा निशाना

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास