By अनन्या मिश्रा | Jan 22, 2024
मेकअप करने के दौरान कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखा जाता है। इन्हीं में से एक ब्रॉन्जर है। जिसका इस्तेमाल फेस के फीचर्स को उभारने के लिए किया जाता है। आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से आपको ग्लोइंग और सनकिस्ड लुक मिलता है। ऐसे में अगर आपको भी किसी पार्टी में जा रही हैं, तो आपको ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करना चाहिए।
लेकिन बहुत सारी महिलाओं व लड़कियों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है कि इसको कब और कैसे अप्लाई करना चाहिए। ऐसे में अगर आपको भी नहीं पता है कि ब्रॉन्जर का कब और कैसे इस्तेमाल करना चाहिए तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपको इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
कहां अप्लाई करना है ब्रॉन्जर
आप इसको माथे, जॉलाइन और चीकबोन्स पर अप्लाई किया जाता है।
ऐसे अप्लाई करें ब्रॉन्जर
बता दें कि फाउंडेशन और कंसीलर का बेस सेट होने के बाद स्टैफोर्ड ब्रॉन्ज़र अप्लाई करना चाहिए।
मेकअप बेस बनाने के बाद ब्रॉन्जर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपके फीचर उभरकर आएंगे।
चीकबोन्स, टेंपल्स, फोरहेड और जॉलाइन पर ब्रॉन्जर अप्लाई करना चाहिए। जब आप ब्रॉन्जर को चेहरे पर उस जगह लगाएंगे, जहां पर सूर्य की रोशनी पड़े तो आपको सन किस्ड लुक मिलेगा।
ब्रॉन्जर लगाने के बाद इसको अच्छे से ब्लेंड जरूर करें। इसेस आपको फिनिश लुक मिलेगा।
कभी भी फेस पर ज्यादा मात्रा में ब्रॉन्जर नहीं अप्लाई करना चाहिए। क्योंकि इससे आपका पूरा लुक खराब हो सकता है।
इस बातों का रखें ख्याल
ब्रॉन्जर लिक्विड, जेल, क्रीम और पाउडर के रूप में भी आता है। वहीं ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए क्रीम ब्रॉन्जर और ऑयली स्किन के लिए पाउडर ब्रॉन्जर अच्छा होता है।
गोरी रंगत वाली महिलाओं व लड़कियों के लिए गुलाबी रंग वाला ब्रॉन्जर बेस्ट होता है।
कभी भी होंठों व आंखों के पास ब्रॉन्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
फेस पर यदि दाग-धब्बे हों, तो उनको फाउंडेशन से कवर कर लें और फिर ब्रॉन्जर अप्लाई करें।
बता दें कि चेहरे और बॉडी के लिए अलग-अलग ब्रॉन्जर आते हैं। इसलिए फेस ब्रॉन्जर को बॉडी पर अप्लाई नहीं करना चाहिए।
ब्रॉन्जर के इस्तेमाल के लिए पतला और बड़ा ब्रश इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कि ब्रॉन्जर अच्छे से ब्लेंड हो जाए।