कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए अमेरिकी संसद अप्रैल तक बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2020

वाशिंगटन। कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर अमेरिकी संसद को अप्रैल तक आम आदमी के लिए बंद कर दिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा की, जो स्थिति की गंभीरता को प्रदर्शित करता है। विज्ञप्ति में प्रतिनिधि सभा और सीनेट ने कहा कि कांग्रेस (संसद) के कार्यालय इमारत और कांग्रेस के आगंतुक केंद्र, जहां से पर्यटक इमारत में प्रवेश करते हैं वे भी बंद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी को किया फोन

संसद सदस्यों के कार्यालयों को भेजे ई-मेल में सुरक्षा विभाग ने कहा कि अमेरिकी संसद भवन‘कैपिटॉल’ सीनेट सदस्यों और उनके सहायकों सहित सभी पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। बयान में कहा गया कि त्री स्तरीय भूमिगत ढांचे स्थित कैपिटॉल आगंतुक केंद्र में किसी के आने की अनुमति नहीं होगी।इसे 2008 में खोला गया था और 2018 तक दो करोड़ दस लाख से अधिक लोग यहां आ चुके हैं।

 

केवल कांग्रेस सदस्यों के कर्मचारियों, पत्रकारों को और आधिकारिक कार्य के लिए आने वाले आगंतुकों को इमारत में प्रवेश की अनुमति होगी। बयान में मुताबिक इमारत में प्रवेश पर रोक गुरुवार स्थानीय समयानुसार शाम पांच शुरू हुआ और यह एक अप्रैल को दर्शकों के लिए फिर से खुलेगी। 

इसे भी पढ़ें: खतरनाक कोरोना वायरस की चपेट में आईं कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी

उल्लेखनीय है 1915 में बम विस्फोट की धमकी के बाद तुरंत किसी पर्यटक को इमारत में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी। 

प्रतिनिधि सभा और सीनेट की कार्रवाई देखने के लिए आगंतुक गैलरी में जाने पर कुछ पाबंदिया 1954 में प्यूर्तो रिको के राष्ट्रवादी द्वारा गोली चलाने के बाद लगाई गई। प्रतिनिधि सभा के दर्शक दीर्घा से चलाई गई गोली में पांच लोग घायल हुए थे। वर्ष 1918 में भी कैपिटॉल हिल को कुछ समय के लिए स्पेनिश फ्लू की वजह से बंद किया गया था। इस फ्लू से दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हुई थी और अकेले वाशिंगटन डीसी में प्रतिनिधि सभा के तीन सदस्यों सहित करीब एक हजार लोगों की मौत हुई थी। 11 सितंबर 2011 में अमेरिका पर हुए हमले के बाद कैपिटॉल को दिसंबर तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि, सांसद 12 सितंबर को काम पर लौट आए थे। 

प्रमुख खबरें

Squid Game 2 Netflix Release | क्या आप नेटफ्लिक्स पर स्क्विड गेम 2 मिस ​​कर रहे हैं? इसकी रिलीज़ का सही समय, प्लॉट और अन्य विवरण यहां देखें

LPG की कीमत, ईपीएस पेंशन में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, इस दिन से बदलेंगे नियम

हेमंत सोरेन के शासन में असुरक्षित महसूस कर रहीं झारखंड की महिलाएं :पूर्णिमा साहू

Indo-china Relation in 2024: चीन के साथ संबंधों में सुधार, लेकिन अमेरिका की रिपोर्ट खड़े करती है कई सवाल, बेहद अहम रहने वाला है 2025 का साल