सस्ते हुए हैंड सैनिटाइजर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने इतने फीसदी घटाए दाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2020

नयी दिल्ली। हिंदुस्तान यूनिलीवर, गोदरेज कंज्यूमर और पतंजलि जैसी एफएमसीजी कंपनियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में लोगों की मदद के लिये साबुन तथा स्वच्छता के अन्य उत्पादों की कीमतें घटाने और इनका उत्पादन बढ़ाने की शुक्रवार को घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच SBI बना मसीहा, इमरजेंसी में ग्राहकों को मिलेगा लोन

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ाई में 100 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जाहिर की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हिंदुस्तान यूनिलीवर सार्वजनिक हित में लाइफबॉय सैनिटाइजर, लाइफबॉय लिक्विड हैंडवाश और डोमेक्स फ्लोर क्लीनर की कीमतें 15 प्रतिशत घटा रही है।

 इसे भी पढ़ें: कोरोना का असर: Air India कर्मचारियों के भत्तों में करेंगी इतने फीसदी की कटौती

 हम घटी कीमतों वाले इन उत्पादों का उत्पादन तत्काल प्रभाव से शुरू करने जा रहे हैं और अगले कुछ सप्ताह में ये बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे।’’ कंपनी ने कहा कि वह समाज के जरूरतमंद वर्ग को अगले कुछ माह में दो करोड़ लाइफबॉय साबून का वितरण करेगी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘इस तरह के संकट में कंपनियों को बड़ी भूमिका निभानी होती है। हम सरकारों और अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि हम साथ मिलकर इस वैश्विक संकट से पार पा सकें।’’

इसे भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू: महज 60 फीसदी घरेलू उड़ानों को ऑपरेट करेगी इंडिगो

योगगुरू रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने भी एलोवीरा तथा हल्दी-चंदन साबुनों के दाम में 12.5 प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की है। कंपनी के प्रवक्ता एस.के.तिजारावाला ने कहा, ‘‘स्वामी रामदेव ने आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए कोरोना वायरस से युद्ध में उनकी मदद करने के लिये कीमतें घटाने का निर्णय लिया है।’’ गोदरेज ने कहा कि उसने कच्ची सामग्रियों के दाम में हुई वृद्धि का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डालने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी के चलते फिच ने घटायी भारत की वृद्धि का अनुमान

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं सार्क) सुनील कटारिया ने कहा, ‘‘साबुन की कीमतों में 2019 में ठीक-ठाक गिरावट देखने को मिली। हालांकि, हाल के कुछ महीने में कच्चे माल के दाम में 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। हम इसे लेकर कीमतों में कुछ वृद्धि करने की योजना बना रहे थे।कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हमने कीमतों में वृद्धि टालने का निर्णय लिया है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में खत्म हो सकती हैं इतनी नौकरियां

 उल्लेखनीय है कि इस समय लोगों द्वारा घबराहट में सामानों विशेषकर व्यक्तिगत रख-रखाव तथा साफ-सफाई से जुड़े सामानों की अनावश्यक खरीद करने की खबरें आ रही हैं। ग्रोफर्स और बिगबास्केट समेत कई ऑनलाइन विक्रेताओं तथा वालमार्ट और मेट्रो कैश एंड कैरी जैसे ऑफलाइन विक्रेताओं ने भी इस तरह के उत्पादों में अचानक वृद्धि की पुष्टि की है।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप