ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा- क्रिकेट से बड़ा है कोरोना वायरस का खतरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2020

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने बुधवार को कहा कि कोविड 19 महामारी का खतरा क्रिकेट से बड़ा है और इसे संजीदगी से लेने की जरूरत है। उन्होंने इस महामारी के चलते सभी खेल आयोजन निलंबित करने के फैसले को सही ठहराया।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को 'punching bag' जैसा महसूस हुआ था जब कोहली ने...

दुनिया भर में अब तक 8000 जिंदगियां ले चुकी और दो लाख से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेने वाली इस महामारी से खेल आयोजन या तो स्थगित हो रहे हैं या रद्द किये जा रहे हैं। पेन ने ट्विटर पर डाले एक वीडियो में कहा ,‘‘ क्रिकेटरों के लिये यह काफी कठिन है लेकिन हमारे लिये यह ब्रेक लेने का समय है।इस समय हम टूर्नामेंटों में व्यस्त होते हैं लेकिन हम भविष्य में फिर जीत सकते हैं।यह खेल से बड़ा है और इसे संजीदगी से लेना होगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे उम्मीद है कि हम जल्दी ही फिर क्रिकेट के मैदान पर लौटेंगे। हम जल्दी लौटना चाहते हैं लेकिन तब तक अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का असर, न्यूजीलैंड ने सामुदायिक क्रिकेट पर लगाई रोक

ऑस्ट्रेलिया में न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द कर दी गई जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला स्थगित कर दी गई है। शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के बाकी मैच भी रद्द कर दिये गए। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द हो गया। चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट करके लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने लिखा ,‘‘ हम सभी कोरोना वायरस को लेकर चिंतित है। सार्वजनिक स्थानों से दूर रहे और फ्लू से जूझ रहे लोगों से दूरी बनाये रखें। लक्षण मिलने पर डाक्टर से संपर्क करें या हेल्पलाइन नंबर डायल करें। इसकी अनदेखी नहीं करें।

प्रमुख खबरें

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा

एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और अजित पवार ने शरद पवार की पीठ में छुरा घोंपा : Revanth Reddy

भाजपा ने राजनीतिक परिवार से आने वाले Satyajit Deshmukh को शिराला विधानसभा सीट से घोषित किया अपना उम्मीदवार