कोरोना से जंग: महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

By अभिनय आकाश | Apr 12, 2020

दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दनिया की एक तिहाई आबादी लॉकडाउन में है। भारत में 21 दिन के लिए लॉकडाउन लागू है, जिसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है। कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाए या नहीं इसको लेकर मंथन जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आज पीएम मोदी देश को एक बार फिर से संबोधित कर सकते हैं। लेकिन कई राज्य सरकारों ने लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाने के आदेश अपने राज्यों में दे दिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के 7,529 मामले, अब तक 242 लोगों ने गंवाई जान

तेलंगाना: राज्य की मंत्रिमंडल ने प्रदेश में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया। मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, राज्य के मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसे सख्ती से लागू किया जाएगा। राव पहले से ही देश में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के पक्ष में थे। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना प्रभावित देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों की मदद करे सरकार: कांग्रेस

महाराष्ट्र: कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी बैठक में मुम्बई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लेते हुए इससे पहले भी पीएम ने कहा था कि किसी अन्य विकल्प के अभाव में लॉकडाउन का 30 अप्रैल तक विस्तार किया जाएगा जो 14 अप्रैल को खत्म होने वाला था। इस योजना का मोटे तौर पर खाका रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है जबकि कुछ क्षेत्रों में उसे और कड़ा किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19: भारत में 24 घंटे में सामने आए 1000 से अधिक नए मामले, लॉकडाउन बढ़ना तय

पश्चिम बंगालः कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। 30 अप्रैल तक बढ़ाई लॉकडाउन की अवधि, 10 जून तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज। बता दें कि शनिवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए, जिसके साथ पश्चिम बंगाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 120 के पार पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 22 जिलों तक पहुँचा कोरोना का कहर, अभी तक प्रदेश में 532 कोरोना संक्रमितों की पहचान मौत का आंकड़ा 36 पहुँचा

उत्तराखंड: उत्तराखंड में लॉक डाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सरकार ने यह भी कर लिया है कि प्रदेश में लोक डाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी।

पंजाब: पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया। ओडिशा के बाद ऐसा करने वाला पंजाब दूसरा राज्य है। लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय चंडीगढ़ में पंजाब मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया। विशेष मुख्य सचिव के बी एस सिद्धू ने ट्वीट किया, ''(मुख्यमंत्री) अमरिंदर सिंह की अगुवाई में मंत्रिमंडल ने पंजाब कर्फ्यू/लॉकडाउन को 30 अप्रैल 2020/एक मई,2020 तक बढ़ाने को मंजूरी दी। आज से 21 दिन का विस्तार। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से जंग में प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों का साथ लेकर क्या दर्शाना चाह रहे हैं शिवराज?

ओडिशा: कोरोनावायरस के भारत में बढ़ते प्रकोप के बीच ओडिशा ने देशभर में लगे लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया। बता दें कि ओडिशा लॉकडाउन की अवधी बढ़ाने वाला सबसे पहला राज्य था।


प्रमुख खबरें

सांसदों को अनुकरणीय आचरण का प्रदर्शन करना चाहिए : धनखड़

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में जंगल की आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

अजित पवार एक दिन मुख्यमंत्री बनेंगे : फडणवीस

गंगानगर में ‘हिस्ट्रीशीटर’ की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या: पुलिस