By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2020
तिरुवनंतपुरम। केरल में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 127 नए मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में अभी तक कुल 3,039 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,450 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है, वहीं 1.39 लाख लोग निगरानी में हैं।
उन्होंने बताया कि इलाज के बाद आज 57 लोग को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में आज लगातार दूसरे दिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आए थे।