दिल्ली में एक बार फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 45 मरीजों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के कारण 45 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मृतकों की संख्या बढ़कर 5,854 हो गयी। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 3,036 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3.14 लाख से अधिक हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दो से 12 अक्टूबर के बीच रोजाना नए मामलों की संख्या 3,000 से कम रही थी। आंकड़ों के अनुसार, 10 अक्टूबर और 29 सितंबर को शहर में 48 मरीजों की मौत हुई थी जो 16 जुलाई के बाद किसी एक दिन की सबसे ज्यादा संख्या थी। 16 जुलाई को दिल्ली में 58 मरीजों की मौत हो गयी थी। पिछले दिन 54,957 नमूनों की जांच की गयी जिससे मंगलवार को 3,036 नए मामलों का पता चला। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने हिंदूराव अस्पताल को नॉन कोविड अस्पताल घोषित कर दिया, OPD सेवा शुरू

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, 45 और मरीजों की मौत होने से कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,854 हो गयी है। इस बीच, मंगलवार को इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 21,490 हो गयी जो एक दिन पहले 20,535 थी। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,224 हो गयी है। बुलेटिन में बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों और अधीक्षकों के साथ बैठक कर यहां जांच की समीक्षा की। वहीं, मुख्य सचिव विजय देव ने कोविड-19 संबंधी स्थिति से निपटने को लेकर सभी जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स