दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना ओमीक्रोन के केस, दो नए मामले आने के बाद कुल संख्या 24 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2021

नयी दिल्ली। दिल्ली में ओमीक्रोन के दो नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 24 हो गई है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि इन 24 लोगों में से 12 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें: क्या फिर बदलने वाला है कर्नाटक का मुख्यमंत्री ? बोम्मई बोले- कोई भी पद स्थाई नहीं

एक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली में ओमीक्रोन के दो और मामलों की पुष्टि हुई है। उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था, जिनमें उनके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 47 वर्षीय एक व्यक्ति ब्रिटेन से और 22 वर्षीय दूसरा व्यक्ति घाना से आया था।’’ सूत्रों ने बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित अधिकतर मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं।

प्रमुख खबरें

PM मोदी के दोस्त ट्रंप अब अमेरिका के राष्ट्रपति, चीन होगा टाइट, कनाडा और खालिस्‍तान से होगी सीधी फाइट, क्या सच में भारत को खुश होने की जरूरत है?

बीजेपी के नफरती चिंटू हिंदू-मुसलमान करते है... योगी के बंटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर बोले तेजस्वी यादव

ICC Test Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण विराट और रोहित को बड़ा नुकसान, Rishabh Pant का हुआ फायदा

Photos | Bigg Boss OTT 3 से मशहूर हुई Sana Sultan ने मदीना में किया सपने जैसा निकाह