By अंकित सिंह | Jun 08, 2022
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2701 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में किसी के भी मृत्यु की खबर नहीं है। वही पिछले 24 घंटे में 1327 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 9806 हो गई है। वहीं मंगलवार की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले 1800 से ज्यादा आए थे। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,765 नये मामले दर्ज किए गए।
दिल्ली में फिर बढ़े केस
दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 564 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 406 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर फिलहाल 4.94% है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 1000 से ऊपर चले गए थे। हालांकि उस में कमी आई है। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में इसमें वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 450 नये मामले सामने आये थे जबकि एक मरीज की मौत हो गयी थी। सोमवार को यहां कोविड-19 के 247 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 3.47 फीसदी थी।
देश में कोविड-19 के 5,233 नए मामले
भारत में 93 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,90,282 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5,233 नए मामले सामने आए हैं जबकि सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,715 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 हो गई जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है।