महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट, पिछले 24 घंटे में 2701 नए मामले, दिल्ली में फिर बढ़े केस

By अंकित सिंह | Jun 08, 2022

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में इजाफा हुआ है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2701 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में किसी के भी मृत्यु की खबर नहीं है। वही पिछले 24 घंटे में 1327 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 9806 हो गई है। वहीं मंगलवार की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले 1800 से ज्यादा आए थे। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। मुंबई में बुधवार को कोविड-19 के 1,765 नये मामले दर्ज किए गए।

 

इसे भी पढ़ें: चीन को मिल रही कोरोना वायरस से राहत, बीजिंग में मामलों की कमी के बाद रेस्तरां फिर से खोले गये


दिल्ली में फिर बढ़े केस 

दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 564 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि 406 लोग स्वस्थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर फिलहाल 4.94% है। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 1000 से ऊपर चले गए थे। हालांकि उस में कमी आई है। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों में इसमें वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 450 नये मामले सामने आये थे जबकि एक मरीज की मौत हो गयी थी। सोमवार को यहां कोविड-19 के 247 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 3.47 फीसदी थी।

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए 1800 से ज्यादा केस, एक महिला में मिला BA.5 वैरिएंट


देश में कोविड-19 के 5,233 नए मामले

भारत में 93 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के पांच हजार से ज्यादा नए मामले सामने आने से कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,90,282 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5,233 नए मामले सामने आए हैं जबकि सात और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,715 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,857 हो गई जो कुल मामलों का 0.07 प्रतिशत है।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti