By अंकित सिंह | Oct 19, 2022
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने एक बार फिर से चिंताएं बढ़ाने शुरू कर दी है। चिंता की बात तो यह भी है कि कोरोना के नए वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के 18 मामले सामने आ चुके हैं। जानकारों के मुताबिक के यह ओमिक्रॉन का ही एक दूसरा सबवेरिएंट बताया जा रहा है। यह सिंगापुर में भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है। इसको लेकर विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं। बीएमसी की ओर से भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। जानकारी के मुताबिक इस नए वेरिएंट में इम्युनिटी को भी चकमा देने की क्षमता है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 418 नए COVID19 मामले आए हैं, 515 ठीक हुए और 03 लोगों की मौत हुई है। अक्टूबर के पहले पखवाड़े में राज्य में XBB वैरिएंट के 18 मामले सामने आए हैं।
नए वेरिएंट आने के बाद केंद्र सरकार भी सतर्क मोड में है। इसके अलावा राज्यों को भी अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी लगातार इस नए वेरिएंट पर अपनी बात रख रहे हैं और लोगों को आगाह कर रहे हैं। पूर्व निदेशक एम्स और सीआईआई पब्लिक हेल्थ काउंसिल के अध्यक्ष डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना के नए रूपों की उम्मीद की जा रही है जिनमें उत्परिवर्तित होने की प्रवृत्ति है। अब स्थिति अलग है, पहले कोई टीकाकरण नहीं था लेकिन अब लोगों को टीका लगाया गया है और वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा विकसित की है। उन्होंने कहा कि यदि आप बाहर जा रहे हैं और विशेष रूप से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तो मास्क अवश्य पहनें। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग लोगों को बाहर जाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे संक्रमण फैलने की संभावना अधिक होती है। अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू में भर्ती होने की संभावना कम है।
मेदांता अस्पताल के एमडी डॉ नरेश त्रेहन ने कहा कि COVID वायरस कई म्यूटेशन से गुजरेंगे। ऐतिहासिक रूप से, हर बार जब वायरस उत्परिवर्तन से गुजरता है, तो यह थोड़ा कमजोर हो जाएगा जैसा कि हमने ओमिक्रॉन के साथ देखा है। आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,946 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,34,376 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 25,968 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,923 पर पहुंच गई है।