मिथुन की फिल्म प्रजापति को सिनेमा केंद्र नंदन में जगह नहीं मिलने से विवाद शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2022

बंगाली फिल्म प्रजापति को यहां क्रिसमस के सप्ताह में सरकारी फिल्म परिसर नंदन में जगह नहीं मिलने से विवाद खड़ा हो गया है। इस फिल्म में गुजरे जमाने के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती और टॉलीवुड नायक एवं तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव अहम भूमिका में हैं। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि फिल्म को नंदन के लिए नहीं चुना गया क्योंकि इसमें मिथुन चक्रवर्ती एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।

इस फिल्म के सह-निर्माता देव उर्फ दीपक अधिकारी ने इन विवादों से दूरी बनाते हुए कहा कि फिल्म पहले से ही राज्य भर में कई सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स पर दिखाई जा रही है और इसे दर्शकों की ‘बहुत अच्छी प्रतिक्रिया’ मिल रही है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा, ‘‘ अगर हमारी इस फिल्म को सूची में शामिल किया जाता तो अच्छा होता। आशा है कि जहां तक नंदन में जगह मिलने का संबंध है, मेरी अगली फिल्म को यह स्थान मिलने की संभावना है। ’’

नंदन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मित्रा चटर्जी ने पीटीआई-से कहा, ‘‘ हमारे पास इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है। हमारी एक निष्पक्ष नीति है, हम अच्छे बंगाली सिनेमा को बढ़ावा देते हैं और हम हमेशा उस समय हॉल की उपलब्धता के आधार पर ऐसी फिल्मों को समायोजित करने का प्रयास करते हैं।

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार