Ayodhya में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ देखकर Hotel Industry के लोगों में खुशी की लहर

By नीरज कुमार दुबे | Feb 13, 2024

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ ही वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबर्दस्त उछाल देखा गया है। इसको देखते हुए होटल उद्यमियों का कहना है कि धार्मिक पर्यटकों की संख्या बढ़ने से अयोध्या में अगले पांच वर्षों में विभिन्न श्रेणियों के 50 से 100 होटल शुरू होने की संभावना है। भारतीय होटल संघ (एचएआई) के उपाध्यक्ष केबी कचरू ने कहा, ‘‘हमारे पास यह मौका है कि हम अयोध्या को धार्मिक पर्यटन के नजरिये से नहीं बल्कि इसे भारत का वेटिकन जैसा बनाने के एक अवसर के रूप में देखें। अगर लोग इटली या रोम जाते हैं तो चाहे वे किसी भी वर्ग से ताल्लुक रखते हों, वे वेटिकन जरूर जाते हैं।’’ काचरू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अयोध्या को पूरी दुनिया के समक्ष इस तरह पेश किया गया है कि इसे लेकर लोगों की दिलचस्पी कई गुना बढ़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को ऐसा लग रहा है कि अगर वे भारत जा रहे हैं तो उन्हें अयोध्या भी जाना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखते हुए सभी ब्रांडेड होटल कंपनियां इस शहर में वृद्धि को लेकर आशान्वित हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: Kejriwal-Mann Visit Ayodhya: राम की शरण में सवा घंटे तक रहे केजरीवाल, योगी के मंत्री ने ले ली चुटकी

इस मौके पर एचएआई के अध्यक्ष पुनीत चटवाल ने कहा कि अब अयोध्या का समय आ चुका है और इसे कोई भी रोक नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि अगले तीन से पांच वर्षों में अयोध्या के भीतर 50 से लेकर 100 होटल तक बनाए जाएंगे। दूसरी ओर अयोध्या में आ रहे श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। रामलला के दर्शन और हनुमानगढ़ी में पूजन करने पहुँच रहे भक्त व्यवस्थाओं से काफी हद तक संतुष्ट नजर आये।

प्रमुख खबरें

France वाले INDIA ब्लॉक ने मोदी के दोस्त के साथ वो कर दिया जो भारत में सभी दल मिलकर न कर पाए, आगे क्या होगा

Maruti Suzuki ने हासिल किया मील का पत्थर, रेलवे के जरिए सप्लाई की 20 लाख यूनिट्स, बताया फ्यूचर प्लान

संवेदनशील मामले का किया जा रहा राजनीतिकरण, Rahul Gandhi के मणिपुर दौरे पर BJP का तंज

अभिषेक शर्मा ने शतक लगाने के बाद युवराज सिंह को किया वीडियो कॉल, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज का ऐसा था रिएक्शन