By रितिका कमठान | Dec 17, 2024
एक देश एक चुनाव को लेकर पेश होने वाला विधेयक आज मंगलवार को संसद में पेश होने वाला है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस विधेयक को रखेंगे। संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024' इस विधेयक का नाम रखा गया है। इस बिल को पेश करने के बाद इसे संसदीय समिति के पास भेजने की तैयारी होगी। सभी सांसदों के पास विधेयक की कॉपी भेजी गई है। इस विधेयक को पास करने के लिए बीजेपी सभी विधायकों को व्हिप जारी कर चुकी है।
कांग्रेस ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
इसी बीच कांग्रेस ने भी इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इससे पहले कांग्रेस तीन लाइन की व्हिप जारी कर चुकी है। गौरतलब है की आज का दिन संसद में हंगामेदार रहने वाला है क्योंकि विपक्ष लगातार एक देश एक चुनाव के विरोध में रहा है।