By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2020
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने छोटी बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर बहाल करने की मांग की
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में मुख्य रूप से कोरोना संकट पर चर्चा होगी। कोरोना संकट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले कुछ दिनों के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन बार पत्र लिखकर चुकी हैं जिनमें उन्होंने इस संकट से निपटने के लिए कई सुझाव दिए और ग्रामीण भारत के गरीबों एवं मनरेगा मजदूरों को सहायता राशि देने सहित कई मांगें भी कीं। पार्टी ने कोरोना संकट की स्थिति पर नजर रखने और लोगों की मदद के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के साथ समन्वय रखने के मकसद से केंद्रीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया है जो कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की देखरेख में काम कर रहा है। यही नहीं, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई सांसदों ने कोरोना संकट से निपटने के लिए अपनी सांसद निधि से राशि जारी करने का ऐलान किया है।