राहुल गांधी के ईडी के समक्ष पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2022

नयी दिल्ली। धन शोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेशी से कुछ घंटे पहले सोमवार को ईडी के खिलाफ मार्च में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अकबर रोड पर एआईसीसी कार्यालय के आसपास के इलाकों से हिरासत में लिया गया। गांधी की ईडी के समक्ष पेशी के दौरान कांग्रेस के प्रस्तावित मार्च से पहले दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय के आसपास अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगा दी और कहा कि इसका उल्लंघन नहीं किया जाए।

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले पर बोले रॉबर्ट वाद्रा, सभी ‘निराधार’ आरोपों से मुक्त होंगे राहुल गांधी

इससे पहले, पुलिस ने कांग्रेस को मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,‘‘ईडी के समक्ष पेशी से कुछ घंटे पहले, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अकबर रोड, क्यू प्वाइंट एपीजे कलाम रोड और मान सिंह रोड से हिरासत में लिया गया और मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया।’’ पुलिस ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के कार्यालय के बाहर अवरोधकों पर आदेश का एक पोस्टर भी लगाया है। अधिकारी ने कहा,‘‘अनुमति नहीं दिये जाने के बावजूद कांग्रेस नेताओं द्वारा मार्च का आह्वान करने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एहतियाती तौर पर पर्याप्त बलों की तैनाती की गई है और उनके प्रस्तावित गंतव्य की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर अवरोधक लगाए गए हैं।’’

इसे भी पढ़ें: शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को ड्रग मामले में हिरासत में लिया गया

कांग्रेस नेताओं के प्रस्तावित मार्च से पहले, दिल्ली पुलिस ने कहा था कि उसने क्षेत्र में दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है और चार से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त के एक आदेश में कहा गया, ‘‘ यहां सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। आप सभी से अनुरोध है कि सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन न करें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

पुलिस ने बताया कि प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर इलाके में यातायात के विशेष इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही बंद रहेगी।’’ यातायात पुलिस ने यात्रियों से मार्च के कारण दोपहर 12 बजे तक कुछ मार्गों पर जाने से बचने का आग्रह किया है, ताकि उनको कोई असुविधा न हो। उसने ट्वीट किया, ‘‘ कृपया सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे के बीच मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड से होकर गुजरने से बचें।

विशेष व्यवस्था के कारण इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही संभव नहीं होगी। कृपया गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-प्वाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक जाने से बचें। विशेष व्यवस्था के चलते इन सड़कों पर भारी यातायात रहेगा।’’

राहुल गांधी की पेशी के दौरान कांग्रेस ने देश भर में ईडी कार्यालयों के बाहर ‘सत्याग्रह’ का फैसला किया है। ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धन शोधन के एक मामले में राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने इससे पहले राहुल गांधी को दो जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने पेश होने के लिए कोई दूसरी तारीख देने का अनुरोध करते हुए कहा था कि वह देश से बाहर हैं।

प्रमुख खबरें

Fashion Tips: वेस्टर्न वियर के साथ झूमके को कुछ इस तरह करें स्टाइल

Health Tips: होम वर्कआउट के दौरान नहीं होगी इंजरी, बस इन टिप्स का रखें ध्यान

Ice Cube Tray को इन अमेजिंग तरीकों से भी किया जा सकता है इस्तेमाल

Lala Lajpat Rai Death Anniversary: लाला लाजपत राय पर हुई लाठीचार्ज से हिल गया था पूरा देश, जानिए महान क्रांतिकारी से जुड़ी खास बातें