कांग्रेस प्रतिदिन 1 करोड़ टीकाकरण की मांग को लेकर राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन

By दिनेश शुक्ल | Jun 03, 2021

भोपाल। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीन लगाने की मांग को लेकर जनसंपर्क अभियान चला रही है। इसी मांग को लेकर 4 जून 2021 को भोपाल में ज्ञापन सौंपेगी। इसी तारतम्य में समस्त जिला इकाइयां भी जिला स्तर पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर एक करोड़ वैक्सीन लगाने और मुफ्त यूनीवर्सल वैक्सीनेशन की मांग उठायेंगी।

 

इसे भी पढ़ें: विदेश जाने वाले विद्यार्थियों और 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण में प्राथमिकता

कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार अभी तक कुल 3.17 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन के दो डोज दे सकी है। मोदी सरकार ने वैक्सीन खरीदने के आदेश ही जनवरी में दिये हैं, जबकि सरकार 6 करोड़ से अधिक राशि के टीके दूसरे देशों को निर्यात कर चुकी है, जो और  तीन करोड़ भारतीयों के जीवन को सुरक्षित कर सकते थे।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री की अपील तीसरी लहर को रोकने के लिए अधिक से अधिक वॉलेंटियर बनें प्रदेशवासी

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने कहा कि कांग्रेस मानती है कि प्रति दिन एक करोड़ टीके लगाने से ही देश के नागरिकों को पूर्ण सुरक्षित करने में एक साल लग जायेगा इसलिये सरकार इसके गुणानुपात में वैक्सीनेट कर मुफ्त यूनीवर्सल वैक्सीनेशन करे। कांग्रेस यह भी मांग करती है कि वैक्सीनेशन के वित्तीय भार से राज्यों को मुक्त कर मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाये।