Maharashtra: अवैध बांग्लादेशियों के बनाए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

By अंकित सिंह | Jan 08, 2025

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को मालेगांव में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जारी किए गए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के बारे में भाजपा नेता किरीट सोमैया के आरोपों की एसआईटी जांच के आदेश दिए है। महाराष्ट्र गृह विभाग ने बताया कि एसआईटी का नेतृत्व नासिक के डीआइजी करेंगे और जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी एसआईटी में होंगे। एसआईटी जांच कर समस्या पर अंकुश लगाने के उपायों के साथ रिपोर्ट देगी। 

 

इसे भी पढ़ें: शरद पवार के सांसदों को तोड़ने की कोशिश में अजित गुट? संजय राउत के दावे से महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज


2 जनवरी को, भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि मालेगांव के लगभग 1,000 लोगों ने जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए खुद को बांग्लादेशी रोहिंग्या के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत किया। उन्होंने आगे कहा कि नासिक कलेक्टर और नासिक नगर निगम ने मामले की पूरी समीक्षा शुरू कर दी है। उन्होंन कहा कि मैंने पाया है कि एक घोटाला किया गया था जहां मालेगांव के लगभग 1,000 लोगों ने खुद को बांग्लादेशी रोहिंग्या के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत किया, तहसीलदार से मुलाकात की और जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त किया। अब नासिक कलेक्टर और नासिक नगर निगम ने मामले की पूरी समीक्षा शुरू कर दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: कश्मीर से दुनियाभर में Lotus Stem का निर्यात कर रहे हैं Maqbool Hussain, Mann Ki Baat में भी हुआ था जिक्र


वहीं, दिल्ली पुलिस ने दावा किया था कि उन्होंने एक संगठित आव्रजन सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने के बाद पांच अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और भारतीय पहचान हासिल करने में मदद करते थे, क्योंकि सहयोगियों ने उन्हें जाली आधार और मतदाता कार्ड जैसी भारतीय आईडी तैयार करने में मदद की थी। जांच से अवगत अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पांच अवैध प्रवासी दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बरेली में रह रहे थे, जबकि सात भारतीय नागरिक दिल्ली और नोएडा के निवासी थे, जो जाली भारतीय आईडी तैयार करने में शामिल थे।

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Pak-Afghanistan के बिगड़ते संबंधों के बीच तालिबान सरकार के विदेश मंत्री से दुबई में मिले भारतीय विदेश सचिव

मप्र : ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के मामले में 3.36 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया

महाकुम्भ में अनुपम स्मृति साबित होगा ‘कलाग्राम’ का भ्रमण: केंद्रीय मंत्री शेखावत

दिग्विजय सिंह ने मेरे पिता पर निशाना साधा, अब मुझ पर निशाना साध रहे: केंद्रीय मंत्री सिंधिया