By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने वैश्विक स्तर पर मोदी सरकार की छवि को ‘ नुकसान पहुंचाने ’ की कोशिश करने को लेकर आज कांग्रेस की आलोचना की। सूचना एवं प्रसारण मंत्री की यह टिप्पणी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा महिला सुरक्षा के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद आई है। दरअसल, राहुल ने कहा था कि एक सर्वेक्षण में यह सामने आया है कि भारत महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे खतरनाक देश है और यह शर्म की बात है।
राठौड़ ने ट्विटर पर कहा कि कांग्रेस महिला सुरक्षा रिपोर्ट का इस्तेमाल करके करोड़ो भारतीयों की बदनामी कर रही है और वैश्विक स्तर पर हमारी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। यह सर्वेक्षण अवधारणा पर आधारित है और किसी ठोस तथ्य तथा संख्या से इसका कुछ लेन देना नहीं है। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। ।मंत्री ने एक एक समाचार चैनल का एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें थॉमसन रॉटर्स फाउंडेशन के एक पत्रकार ने स्पष्ट किया है कि सर्वेक्षण के नतीजे विशेषज्ञों की अवधारणा पर आधारित हैं।फाउंडेशन ने ही यह सर्वेक्षण किया था।