साम्प्रदायिक दलों के साथ गठबंधन करना कांग्रेस को महंगा पड़ा, रुझानों में सूपड़ा साफ

By नीरज कुमार दुबे | May 02, 2021

यही नहीं असम में एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन करना कांग्रेस के किसी काम में नहीं आया और भाजपा यहां इतिहास रचते हुए दोबारा सत्ता में आती दिख रही है। शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है।


कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में कई साम्प्रदायिक दलों के साथ गठबंधन किया था लेकिन जनता ने लगता है इसको नकार दिया। कांग्रेस के कई आला नेताओं के विरोध के बावजूद गांधी परिवार ने बंगाल में आईएसएफ, केरल में वेलफेयर पार्टी और असम में बदरुद्दीन अजमल की एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन किया था। विधानसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैलेटों की मतगणना का काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन बंगाल में कांग्रेस-वाम-आईएसएफ गठबंधन का खाता भी नहीं खुला। वही केरल में सत्ता की प्रबल दावेदार कांग्रेस को राज्य की जनता ने नकार दिया है। वेलफेयर पार्टी के साथ गठबंधन कांग्रेस को केरल के पंचायत चुनावों में भी भारी पड़ा था।

 

इसे भी पढ़ें: सत्ता से बाहर हुईं तो केंद्र की राजनीति में लौटेंगी ममता, विजयन कुछ घंटों में रचने वाले हैं इतिहास


यही नहीं असम में एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन करना कांग्रेस के किसी काम में नहीं आया और भाजपा यहां इतिहास रचते हुए दोबारा सत्ता में आती दिख रही है। शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया है और धर्म के आधार पर विभाजन के राजनीतिक दलों के प्रयासों को नकार दिया गया है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा