कांग्रेस मध्य प्रदेश में नागरिकों को चिकित्सीय सहायता मुहैया करायेगी गठित की राज्य स्तरीय परामर्श समिति

By दिनेश शुक्ल | Apr 22, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में कोरोना त्रासदी के दौरान प्रदेश के नागरिकों की चिकित्सीय सहायता हेतु एवं अन्य चिकित्सीय परामर्श हेतु पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधो की अध्यक्षता में एक प्रदेश स्तरीय ‘परामर्श समिति’ का गठन किया है। इस समिति के गठन की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री कार्यालय प्रशासन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ की भावनानुसार कांग्रेस की यह प्रदेश स्तरीय ‘परामर्श समिति’ प्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रभावित हुए अथवा उसके लक्षण तथा अन्य चिकित्सीय कार्यों में नागरिकों की सहायता के लिए गठित की गई है। जो प्रदेश भर में ऐसे सभी मरीजों एवं नागरिकों के लिए सरकार से उचित इलाज मुहैया कराने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी।

 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के मामलों की संख्या 20 हजार के पार, अब तक 652 लोगों की मौत

कांग्रेस द्वारा गठित परामर्श समिति में सर्वश्री डॉ. भरत छपरवाल, पूर्व कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, डॉ. अशोक मसकोले विधायक मंडला, डॉ. हीरा अलावा विधायक जिला धार, डॉ. सुदीप पाठक भोपाल, डॉ. संजय अहिरकर पूर्व अध्यक्ष जूनियर डॉक्टर एसोशएशन  इंदौर, डॉ. संजीव चांदोरकर नरसिंहपुर, डॉ. मनीष माथुर खंडवा, डॉ. गोविंद मुजाल्दा खरगोन, डॉ. एच.एस. राठौर जावरा, डॉ. संजय पटेल जबलपुर, डॉ. साकेत सर्राफ शहडोल और डॉ. अरविंद दुबे ग्वालियर को समिति का सदस्य बनाया गया है।




प्रमुख खबरें

वाराणसी कॉन्सर्ट में भड़कीं सिंगर Monali Thakur, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज

Sports Recap 2024: इस साल भारत ने खेल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धियां, देशवासियों को दी बड़ी खुशी

RSS की धर्मनिरपेक्ष छवि बनाने के मिशन में जुटे हैं भागवत, मंदिर समर्थकों और करोड़ों हिंदुओं को कैसे समझा पाएंगे संघ प्रमुख?

Bigg Boss 18: Edin Rose और Yamini Malhotra बेघर होते वक्त मांग रही थी Karan Veer Mehra से माफी, जानें क्या थी वजह