कांग्रेस थिंक टैंक ग्रुप की बैठक, कई मुद्दों पर मंथन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के विशेष समूह की बैठक शुक्रवार को यहां आरंभ हो गयी जिसमें महाराष्ट्र एवं हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सोनिया गांधी ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करने और भविष्य की रणनीति पर पार्टी का रुख तय करने के मकसद से हाल ही में 17 सदस्यीय विशेष समूह का गठन किया है, जिसकी यह पहली बैठक है। इस बैठक के बाद सोनिया गांधी ने शुक्रवार शाम को ही राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर भी कांग्रेस की रणनीति तय करने के लिये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।

इसे भी पढ़ें: निर्दलीय विधायकों के बीजेपी को समर्थन देने की खबरों पर बिफरे हुड्डा, कहा- जनता जूते से मारेगी

कांग्रेस के इस विशेष समूह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रणदीप सुरजेवाला और सुष्मिता देव तथा कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। विशेष समूह की बैठक में दो राज्यों के विधानसभा चुनाव एवं कुछ अन्य राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनाव के गुरुवार को घोषित किए गये नतीजों के साथ ही संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों, अर्थव्यवस्था की स्थिति, पीएसयू के मुद्दे और कुछ अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श होगा तथा पार्टी का आगे का रुख एवं नीति तय होगी। 

प्रमुख खबरें

Surjewala ने कर्नाटक में भाजपा एमएलसी रवि के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

राहुल गांधी और प्रियंका की जीत के पीछे कट्टरपंथी संगठन, माकपा नेता के राहुल-प्रियंका पर टिप्पणी से बौखलाई कांग्रेस

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में इतिहास रच सकते हैं केएल राहुल, तेंदुलकर-रहाणे का पछाड़े के बेहद करीब

गलतफहमी पैदा करना सही नहीं... छगन भुजबल को लेकर अजित पवार ने तोड़ी चुप्पी