Congress ने भाजपा को सभी भाषाओं के विकास की पक्षधर बताने के लिए शाह पर निशाना साधा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2023

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के लिए उन पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सभी भाषाओं के विकास की पक्षधर है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए 640 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि कन्नड़ के प्रचार-प्रसार पर मात्र तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए। अमित शाह ने अंग्रेजी दैनिक द हिंदू को दिए साक्षात्कार में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सभी भाषाओं के विकास की पक्षधर है और यह आरोप राजनीति से प्रेरित है कि उनकी पार्टी क्षेत्रीय भाषाओं की कीमत पर हिंदी का प्रचार-प्रसार करती है।

इसे भी पढ़ें: NCP ने नामंजूर किया Sharad Pawar का इस्तीफा, प्रफुल्ल पटेल बोले- उनके फैसले से हम सब हैरान

उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रमेश ने ट्वीट किया, गृह मंत्री ने एक साक्षात्कार में दावा किया है कि भाजपा सभी भाषाओं के विकास की पक्षधर है. क्या यही वजह है कि मोदी सरकार ने संस्कृत के प्रचार-प्रसार पर 640 करोड़ रुपये खर्च किए और कन्नड़ के प्रचार-प्रसार पर सिर्फ तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च की? उन्होंने यह सवाल भी किया, क्या यही कारण है कि उस व्यक्ति को कर्नाटक की 40 प्रतिशत कमीशन सरकार ने पाठ्यपुस्तक संशोधन समिति का प्रमुख बना दिया जिसने महान कवि कुवेम्पु का अपमान किया था? क्या यही वजह है कि वन संरक्षण संशोधन विधेयक, 2022 के साथ यह परंपरा शुरु कर दी गई कि कानूनों के अंग्रेजी नाम हटा दिए जाएं और इनकी जगह हिंदी नाम रख दिए जाएं? कांग्रेस महासचिव ने कहा, गृह मंत्री जी, मैं ऐसी बहुत सारी बातें और रख सकता हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति के साथ काम करते हैं जिनका लक्ष्य असत्यमेव जयते रहा है।

प्रमुख खबरें

वेश्यावृत्ति के आरोप में मां-बेटी को घसीटा गया, पड़ोसियों ने दोनों के साथ की बुरी तरह मारपीट

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सूटकेस में महिला का शव मिला

Manipur Curfew imposed | मणिपुर के 7 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया, 6 लोगों के मृत पाए जाने के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया

Mumbadevi Assembly Election: मुंबादेवी में शाइना और अमीन पटेल के बीच मुख्य मुकाबला, समझिए समीकरण