Parliament | संसद में अमित शाह के आरोपों सें तिलमिलाई कांग्रेस! Kapil Sibal ने विपक्षी गठबंधन पर उठे सवालों पर दिया ये जवाब

By रेनू तिवारी | Aug 10, 2023

नयी दिल्ली। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने गुरुवार को विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधने वाली गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या उन्हें भारत गुट के खिलाफ "बेबुनियाद आरोप" लगाने के बजाय मणिपुर और हरियाणा जैसी जगहों पर शासन पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए। सिब्बल की टिप्पणी तब आई है जब एक दिन पहले शाह ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में हस्तक्षेप करते हुए विपक्षी गठबंधन के चरित्र पर सवाल उठाया था और कहा था कि इसका असली चेहरा तब देखा गया जब यह सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त हो गया।

इसे भी पढ़ें: Parliament | राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' से लेकर राघव चड्ढा के फर्जीवाड़े तक... पीएम मोदी के जवाब से पहले संसद में क्या कुछ हुआ | 10 POINTS

 

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दिया अमित शाह को जवाब

राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर बृहस्पतिवार को पलटवार करते हुए कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया)के खिलाफ ‘‘अनर्गल आरोप’’ लगाने के बजाय क्या उन्हें मणिपुर और हरियाणा जैसी जगहों में शासन पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए। सिब्बल की टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब एक दिन पहले गृह मंत्री शाह ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में हस्तक्षेप करते हुए विपक्षी गठबंधन के चरित्र पर सवाल खड़ा किया और कहा कि उनका असली चेहरा तब सामने आया जब उन्होंने अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लिया।

इसे भी पढ़ें: Flying Kiss controversy: आईएएस अधिकारी ने महिला सांसदों से मणिपुर की महिलाओं के बारे में सोचने को कहा

 

 अटल बिहारी वाजपेयी पर भी की बात

विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था, ‘‘ विपक्षी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का चरित्र है सत्ता के लिए भ्रष्टाचार करना जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का चरित्र है सिद्धांतों के लिए राजनीति करना।’’ उन्होंने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सरकार बचाने के लिए किसी भी तरह की कुटिल रणनीति का सहारा नहीं लिया था और वाजपेयी सरकार एक वोट कम होने से गिर गई थी।

गृह मंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिब्बल ने कहा, ‘‘अमित शाह जी ‘इंडिया’ पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाय शासन पर ध्यान क्यों नहीं देते? मणिपुर, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र।’’ सिब्बल ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आप कर्नाटक हार गए: भ्रष्टाचार। जल्द ही मध्य प्रदेश हारेंगे: भ्रष्टाचार। धर्म के साथ खेलने के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करें।’’

सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ को पहले ‘ट्विटर’ कहा जाता था। अपनी टिप्पणी में शाह ने यह भी दावा किया था कि विपक्ष ने अपने गठबंधन का नाम बदलकर ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ (इंडिया) कर लिया क्योंकि ‘संप्रग’ नाम अनगिनत घोटालों और भ्रष्टाचार से जुड़ा था। संप्रग के पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी और समाजवादी पार्टी के समर्थन से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से गैर-चुनावी मंच ‘इंसाफ’ बनाया है।

प्रमुख खबरें

30 सांसदों ने कर दी ट्रूडो को हटाने की डिमांड, 70% आबादी भारत से रिश्ते बिगाड़ने का मान रही आरोपी, 24 घंटे में ही पूरा हो गया बदला

दिवाली से पहले Philips के इस एयर प्यूरीफायर को ला सकते हैं घर, Smog से मिलेगी राहत

Vivo की नई V50 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी

Satyendar Jain को बेल देते हुए कोर्ट ने लगाई कौन सी 3 शर्तें, जमानत मिलने पर कहा- सत्यमेव जयते