विधायक तोड़ने का काम कांग्रेस ने शुरू किया, खत्म भाजपा ने कर दियाः गोपाल भार्गव

By दिनेश शुक्ल | Oct 28, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जब मैं नेता प्रतिपक्ष था तो कांग्रेस हमारे दो विधायकों को तोड़ने के लिए लगी रही, लेकिन सफल नहीं हुई। विधायकों को तोड़ने की शुरूआत तो कांग्रेस ने की थी, लेकिन इसका अंत हमने कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब विधायक इनके मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाते थे तो उनके पास समय नहीं होता था। लेकिन हीरो-हीराइनों से मिलने के लिए इनके पास समय था। वे प्रदेश में आईफा अवार्ड कराने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं थे। 

 

इसे भी पढ़ें: मैं तो एक्टिंग में शिवराज जी का मुकाबला नहीं कर सकता- कमलनाथ

उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे विधायक को चुनना है, जिसके पास अनुभव हो, जिसे मंत्रालय की सीढ़ियां पता हो, विधानसभा पता हो, लेकिन ऐसा विधायक नहीं चुनना है, जिसने कभी वल्लभ भवन नहीं देखा, विधानसभा नहीं देखी। उन्होंने कहा कि इस बार ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। विधायक सरकार का चुनना है, जो विकास कार्य कराएं, योजनाओं का लाभ दिलाएं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा