By दिनेश शुक्ल | Oct 28, 2020
भोपाल। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जब मैं नेता प्रतिपक्ष था तो कांग्रेस हमारे दो विधायकों को तोड़ने के लिए लगी रही, लेकिन सफल नहीं हुई। विधायकों को तोड़ने की शुरूआत तो कांग्रेस ने की थी, लेकिन इसका अंत हमने कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब विधायक इनके मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जाते थे तो उनके पास समय नहीं होता था। लेकिन हीरो-हीराइनों से मिलने के लिए इनके पास समय था। वे प्रदेश में आईफा अवार्ड कराने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं थे।
उन्होंने कहा कि इस बार ऐसे विधायक को चुनना है, जिसके पास अनुभव हो, जिसे मंत्रालय की सीढ़ियां पता हो, विधानसभा पता हो, लेकिन ऐसा विधायक नहीं चुनना है, जिसने कभी वल्लभ भवन नहीं देखा, विधानसभा नहीं देखी। उन्होंने कहा कि इस बार ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। विधायक सरकार का चुनना है, जो विकास कार्य कराएं, योजनाओं का लाभ दिलाएं।