लक्ष्मीबाई समाधि स्थल का कांग्रेस प्रवक्ता ने किया शुद्धिकरण, लगाए सिंधिया के खिलाफ नारे

By सुयश भट्ट | Dec 28, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पुष्पांजलि देने को लेकर सियासत जारी है। मंगलवार को लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर रानी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं के नारे लगे है।कांग्रेस प्रवक्ता ने लक्ष्मीबाई की समाधि पर जाकर स्थल का शुद्धिकरण भी किया।

दरअसल मंगलवार दोपहर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत झांसी की रानी की समाधि स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां जल चढ़ाकर समाधि का शुद्धिकरण किया। सिंह ने इसके बाद लक्ष्मीबाई को पुष्प अर्पित करते हुए ‘रानी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे लगाए।

इसे भी पढ़ें:MP में इस साल हुई 41 बाघों की मौत, वन मंत्री ने दी जानकारी 

शुद्धिकरण के बाद राजावत ने मीडिया से कहा कि यदि सिंधिया परिवार ने गद्दारी न कि होती तो देश बहुत पहले आजद हो जाता। अब गद्दार यहां आकर सिर झुका रहे हैं। सिर झुकाने से माफी नहीं मिलेगी।

इसी कड़ी में ग्वालियर महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष रुचि गुप्ता ने कहा था कि जो लोग कल कत्ल पर हंस रहे थे आज समाधि पर फूल-माला चढ़ाकर हंस रहे हैं। उनके मंसूबे तब भी वही थे, मंसूबे आज भी वही हैं। सिंधिया खानदान ने तब भी गद्दारी की थी और आज गद्दारी जनता के वोट के साथ की है।

इसे भी पढ़ें:तथाकथित भ्रष्टाचार के आरोपी सांसद डामोर को प्रदेश अध्यक्ष ने किया तलब, मीडिया से मांगी माफी 

दरअसल रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रानी की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित किया था। हालांकि किसी को यह आभास नहीं था कि ज्योतिरादित्य वहां जाएंगे, क्योंकि सिंधिया राज घराने के किसी भी व्यक्ति ने आजतक ऐसा नहीं किया। झांसी की रानी को लेकर सिंधिया के मन में आए इस परिवर्तन के भाव को गद्दारी का पैंतरा धुलने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

वहीं जब सिंधिया कांग्रेस में थे तो उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के कई नेता गद्दार का वंशज कहते नहीं थकते थे। मुख्यमंत्री कई सार्वजनिक सभाओं में सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित इस कविता का पाठ कर चुके हैं कि "अँग्रेज़ों के मित्र सिंधिया ने छोड़ी राजधानी थी, बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी।

इसे भी पढ़ें:MP में कोरोना का कहर जारी, CM शिवराज लेंगे बैठक 

इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य को गद्दार करार दिया था। दिग्विजय सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि एक आदमी यदि गद्दारी करता है तो उसके वंश में सभी लोग गद्दारी करते हैं। उन्होंने ज्योतिरादित्य के कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में जाने को लेकर ये बात कही थी।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स