कांग्रेस को बदलाव के लिए खड़े होना चाहिए, खड़गे को मिले समर्थन से हैरानी नहीं : थरूर

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2022

कांग्रेस को बदलाव के लिए खड़े होना चाहिए, खड़गे को मिले समर्थन से हैरानी नहीं : थरूर

नयी दिल्ली। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि उनके पास पार्टी को मजबूत करने का नजरिया है, जो ‘‘बदलाव’’ लाएगा। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में मल्लिकार्जुन खड़गे से मुकाबले के सवाल पर कहा कि वह कांग्रेस के भीष्म पितामह हैं। पार्टी अध्यक्ष पद के लिए खड़गे ने भी नामांकन भरा है। तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ यह एक दोस्ताना मुकाबला है। हम कोई दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी नहीं हैं। मैं उनका अनादर नहीं करता, लेकिन अपने विचार व्यक्त करूंगा।’’

इसे भी पढ़ें: 'भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गई है कांग्रेस', जेपी नड्डा बोले- बीजेपी ने सभी वर्गों के लिए किया काम

थरूर ने खड़गे (80) को ‘‘निरंतरता बनाए रखने वाल उम्मीदवार’’ करार दिया। उनका इशारा इस बात की ओर था कि कर्नाटक के नेता खड़गे गांधी परिवार की पंसद हैं। थरूर ने कहा कि उन्हें यथास्थिति बनाए रखने को लेकर पार्टी की सोच पर कोई आश्चर्य नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आप यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं तो खड़गे जी को वोट दें। अगर आप 21वीं सदी के नजरिए से बदलाव और विकास चाहते हैं तो मैं उम्मीद करता हूं कि मैं वह बदलाव ला पाऊंगा।’’

इसे भी पढ़ें: जी-23 समूह के नेता मनीष तिवारी ने खड़गे का किया समर्थन, कहा- थरूर हमारे दोस्त थे, हैं और रहेंगे

थरूर ने हिंदी के विस्तार पर भी बात की। थरूर और खड़गे दोनों दक्षिण भारत से नाता रखते हैं, जबकि पार्टी के अधिकतर प्रतिनिधि जो चुनाव में मतदान करेंगे, वह हिंदी भाषी राज्यों से हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास कांग्रेस के लिए एक दृष्टिकोण है और मैं इसे 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों के साथ साझा करूंगा और उनका समर्थन मांगूंगा। मेरा नामांकन पत्र मुझे मिले व्यापक समर्थन को दर्शाता है। मेरे नामांकन पर एक दर्जन राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम कांग्रेस को मजबूत करने और देश को आगे ले जाने की उम्मीद करते हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: निकोलस पूरन ने उड़ाया गर्दा, ट्रेविस हेड को पछाड़ कर रचा इतिहास

IPL 2025 SRH vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में खोला जीता का खाता, हैदराबाद को 5 विकेट से मिली हार

SRH Vs LSG: जानें कौन हैं प्रिंस यादव? ट्रेविस हेड का लिया विकेट, दिल्ली से है नाता

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी में भिड़ंत, जानें कैसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11