कांग्रेस ने कहा साधारण बुखार के मरीज को कोविड सेंटर में भर्ती करने का फैसला गलत, सरकार से पुनर्विचार करने की अपील

By दिनेश शुक्ल | May 18, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सरकार के उस फैसले की आलोचना की है। उन्होनें बताया कि सरकार का कहना है कि कोविड के डेडीकेटेड केयर सेंटर्स पर मरीज नहीं पहुंचते हैं एवं वे ऐसी अवस्था में पहुंचते हैं जब चीजें नियंत्रण में नहीं रह जाती हैं। गुप्ता ने कहा कि सरकार ने जिन 21 तरह के लक्षण में से कोई भी लक्षण मिलने पर तत्काल डेडीकेटेड कोरोना केयर सेंटर पर भर्ती कराने हेतु कलेक्टरों को निर्देशित किया है। जिससे कोरोना का संक्रमण और भी अधिक फैलने का खतरा बढ़ सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री सुश्री ममता बैनर्जी को लिखा पत्र, इंदौर में फंसे है पश्चिम बंगाल के निवासी

कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष गुप्ता ने दावा करते हुए कहा कि डेडीकेटेड 440 कोरोना केयर सेंटर पर ना तो उतनी सुविधाएं उपलब्ध है। जिसका सरकार दावा करती है। यही नहीं इन केयर सेंटरों पर सैनिटाइजेशन की भी सुविधा सुचारू रूप से नहीं है। अगर इन सेंटर्स पर पूर्व से ही कोई कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती होगा तथा साधारण बुखार के लक्षण वाले मरीज को भी वहीं भर्ती कर दिया जाएगा। तो संभावित संक्रमण के लिए कौन जिम्मेदारी लेगा ? गुप्ता ने इस फैसले को अव्यावहारिक बताते हुए शासन से इस पर पुनर्विचार करने की अपील की है।


प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा