By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2017
दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अजय माकन और राज्य के पार्टी प्रभारी पीसी चाको को राहुल गांधी ने कहा है कि ‘वे जो काम कर रहे हैं, उसे जारी रखें।’ एमसीडी चुनाव में हार के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये दोनों ने इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि अब उन्हें पद पर बने रहने का संकेत देते हुये राहुल ने उनसे मुलाकात के बाद पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने को कहा है।
सूत्रों ने बताया कि राहुल ने दोनों नेताओं से कहा कि गत विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और आगे पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास किये जाने की जरूरत है।