Congress ने ‘महागठबंधन’ से नीतीश के निकलने के बाद बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2024

कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार के ‘महागठबंधन’ सरकार से अलग होने के बाद बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक की। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में आयोजित बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बिहार के पार्टी प्रभारी मोहन प्रकाश, पीसीसी प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह, कई पार्टी विधायक और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान नेताओं ने बिहार के नवीनतम राजनीतिक घटनाक्रम की समीक्षा की और कुमार के अब विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में नहीं होने के मद्देनजर भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की।

कुमार ने नाटकीय उलटफेर करते हुए रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने ‘महागठबंधन’ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ नयी सरकार बनाई। कुमार करीब 18 महीने पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वाम दलों के ‘महागठबंधन’ के साथ सरकार बनाई थी।

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है