By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024
कांग्रेस ने ओडिशा में सत्ता में आने पर महिला स्वयं सहायता समूहों का ऋण माफ करने का शुक्रवार को वादा किया। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीनाक्षी बाहिनीपति ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, “अगर कांग्रेस ओडिशा में सत्ता में आती है, तो हम पार्टी की नारी न्याय गारंटी के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिला सदस्यों के बैंक ऋण माफ कर देंगे।”
उन्होंने कहा कि पार्टी की महालक्ष्मी गारंटी के तहत प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को प्रति वर्ष एक लाख रुपये वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। नारी न्याय गारंटी में केंद्र सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का भी वादा किया गया है।