महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना का CMP तैयार, मसौदे के केंद्र में किसान और रोजगार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2019

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले तैयार किया गया न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) किसानों और बेरोजगारी से निपटने के उपायों पर केंद्रित है। कांग्रेस के एक नेता ने शुक्रवार को यह बताया। महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए संभावित गठबंधन पर फैसला करने से पहले कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना के नेताओं ने बृहस्पतिवार को यहां मुलाकात कर न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया था। कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि तीनों दलों के प्रतिनिधियों ने सीएमपी का मसौदा तैयार किया है। अब इसे तीनों दलों के शीर्ष नेता मंजूरी और अंतिम रूप देंगे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अगले 25 साल तक होगा शिवसेना को CM: संजय राउत

उन्होंने कहा कि सीएमपी का मसौदा किसानों के समक्ष पेश आ रही समस्याओं के समाधान और बेरोजगारी से निपटने पर केंद्रित है। यदि किसी मुद्दे को शामिल करने या हटाने का कोई सुझाव आता है तो तीनों दलों की एक और बैठक की जाएगी। राकांपा प्रमुख शरद पवार 17 नवंबर को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। तब सरकार गठन पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा कि सीएमपी के मसौदे पर अंतिम फैसला गांधी लेंगी जिसके बाद आगे के कदम के बारे में विचार किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा