मध्य प्रदेश से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ कोरोना संक्रमित

By दिनेश शुक्ल | Nov 15, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है तो वही कोरोना संक्रमण से जनप्रतिनिधि भी लागातार संक्रमित हो रहे है। अब प्रदेश से कांग्रेस के इकलौते सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने खुद को घरेलू एकांतवास में कर लिया है। यह जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

नकुल नाथ मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सांसदीय सीट से सांसद है। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा छिंडवाड़ा लोकसभा सीट छोड़कर विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद उनके पुत्र नकुल नाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़े थे। वही नकुल नाथ ने रविवार को ट्वीट किया है कि- मुझे पिछले दो दिनों से कोरोना के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। मैंने कोविड टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं आइसोलेशन में रहकर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं।’ उन्होंने अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी अपनी जांच अवश्य कराएं और खुद को एकांतवास में कर लें। 


प्रमुख खबरें

ग्रेटर नोएडा : आईटीबीपी के जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शौचालय में मिला

Atishi ने BJP को बताया गाली-गलौज पार्टी, बोलीं- उनके पास दिल्ली के लिए कोई एजेंडा और चेहरा नहीं

नवी मुंबई में बस में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला

Google Maps ने फंसा दिया, असम जा रही थी पुलिस, पहुंच गई नागालैंड, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान