कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को उच्च न्यायालय से मिली अग्रिम जमानत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 27, 2020

जबलपुर (मप्र)। फ्रांस में जारी कार्टून विवाद के आलोक में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ पिछले माह भोपाल में प्रदर्शन से जुड़े एक मामले में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने भोपाल मध्य सीट के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को शुक्रवार को अग्रिम जमानत दे दी। मसूद के वकील अजय गुप्ता ने बताया, ‘‘मेरे मुवक्किल की अंतरिम जमानत की अर्जी को मंजूर करते हुए अदालत ने कहा कि वह जांच में सहयोग करें और स्थानीय पुलिस थाने में जानकारी दिए बगैर भोपाल से बाहर ना जाएं।’’

इसे भी पढ़ें: चुनाव से ठीक पहले ममता बनर्जी के इस बड़े ऐलान से भाजपा को हो सकता है नुकसान

अदालत ने कहा है कि वह मामले से जुड़े सबूतों, सामग्री एवं अन्य चीजों को किसी तरह से प्रभावित ना करें। उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव और न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल की खंडपीठ ने मसूद को अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि आवेदक निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं और न्याय से उसके भागने की कोई संभावना नहीं है। अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि आपत्तिजनक सामग्री एवं भाषण पहले से ही पुलिस के कब्जे में हैं और इसमें आवेदक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की कोई संभावना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल की सियासत में बड़ी हलचल: TMC से शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद भाजपा का आया ये बयान 

गुप्ता ने कहा कि मसूद की गिरफ्तारी की स्थिति में उसे 50,000 रुपये के मुचलके की जमानत पर रिहा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भोपाल की निचली अदालत द्वारा अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज किए जाने के बाद मसूद उच्च न्यायालय पहुंचे थे। गौरतलब है कि फ्रांस में जारी कार्टून विवाद के आलोक में भोपाल के इक़बाल मैदान में 29 अक्टूबर को विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में मौलवियों और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ प्रदर्शन किया था। विरोध प्रदर्शन में बोलते हुए मसूद ने मांग की कि केंद्र सरकार फ्रांस में भारतीय राजदूत से उस देश के शासन के मुस्लिम विरोधी रुख के खिलाफ विरोध दर्ज कराने के लिए कहे।

इसके अलावा, उन्होंने मैक्रों पर पैगंबर मोहम्मद के आक्रामक कार्टूनों का समर्थन करने और जानबूझकर मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। इसके बाद, धर्म संस्कृति समिति के डॉ दीपक रघुवंशी की शिकायत पर विधायक आरिफ मसूद और छह अन्य लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 153 ए के तहत भोपाल शहर के तलैया पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन्हें उच्च न्यायालय से शुक्रवार को अग्रिम जमानत मिली है।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स