Warora विधानसभा सीट पर कांग्रेस बरकरार रखना चाहेगी बादशाहत, महायुति ने वापसी के लिए Karan Deotale को मैदान में उतारा

By Anoop Prajapati | Nov 13, 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सिर्फ अब कुछ दिनों का समय और बचा है। यहां चुनाव एक चरण में 20 नवंबर को होना है। वहीं चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएगा। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर पहले से ही कस रखी है। सीट बंटवारे को लेकर भी दोनों गठबंधन दल अपने आपसी झगड़े खत्म कर चुके हैं। जिसके तहत महायुति की सबसे बड़ी भारतीय जनता पार्टी ने वरोरा सीट से अपने कद्दावर नेता करण देवतले को मैदान में उतारा है। चुनाव आयोग भी महाराष्ट्र में आकर राज्य की समीक्षा कर चुका है।


288 विधानसभा क्षेत्र वाले इस राज्य में चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने शासन-प्रशासन को दिशा-निर्देश दे दिया है। चुनाव को लेकर सभी क्षेत्रीय दल से लेकर राष्ट्रीय दल जीत के लिए जनता के द्वार पहुंच रहे हैं। अब जनता किसे अपना नेता चुनेगी ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा। लेकिन किस विधानसभा में किस पार्टी के उम्मीदवार को जनता ने अपना नेता चुना है, और आगे किस पार्टी के उम्मीदवार को अपना नेता चुनेगी। आज हम आपके लिए वरोरा विधानसभा सीट का समीकरण लेकर उपस्थित हुए हैं।


1962 से अस्तित्व में आई है वरोरा विधानसभा सीट


वरोरा विधानसभा चंद्रपुर जिला और इसी लोकसभा के अन्तर्गत आता है। वरोरा विधानसभा सीट 1962 से अस्तित्व में है। तब से इस सीट पर उपचुनाव समेत 14 बार चुनाव हो चुका है। जिसमें से सबसे ज्यादा 10 बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। जबकि एक-एक बार जनता दल, निर्दलीय और शिवसेना ने जीत हासिल की है वहीं जो सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है वो ये इस सीट पर एक भी बार बीजेपी यहां एक भी बार नहीं जीत पाई है।


2024 में क्या होगा जनता का मूड


आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो, हम देख पाएंगे कि विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बार जनता ने कांग्रेस को चुना है। वहीं पिछले चुनाव में भी कांग्रेस जीती थी। इस सीट की हिस्ट्री देखें तो कांग्रेस की बादशाहत बरकरार रही है। ऐसे में यहां तो कांग्रेस के ही जीतने का समीकरण बनता दिख रहा है। महागठबंधन का भी असर देखने को मिलेगा। वहीं महायुति की वापसी पर नजर रहेगी। पिछले चुनाव में महायुति की शिवसेना दूसरे नंबर पर थी। ये तो पक्का है कि 2024 विधानसभा चुनाव में इस सीट चुनाव दिलचस्प होगा।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम