गोवा विधानसभा से कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2017

पणजी। गोवा विधानसभा में आज राज्यपाल मृदुला सिन्हा के भाषण के दौरान विपक्षी कांग्रेस के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया और उनके भाषण के बीच में ही वे सदन छोड़कर बाहर चले गए। काली पट्टी बांधे कांग्रेस के सदस्य हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे बड़ा दल होने के बावजूद सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा आमंत्रित न किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जब राज्यपाल सदन को संबोधित करने के लिए उठीं तो नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर ने कहा, ‘‘यह लोकतंत्र की हत्या थी, जब राज्यपाल ने हमें सरकार गठित करने का अवसर देने से मना कर दिया।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने पास पर्याप्त संख्याबल होने के बावजूद सरकार गठित करने की अनुमति नहीं दी गई।’’ कांग्रेस के सभी अन्य विधायक भी कावलेकर के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए लेकिन राज्यपाल ने अपना भाषण जारी रखा। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। हालांकि उसके बाद भी संबोधन निर्बाध रूप से जारी रहा। हाल ही में आयोजित विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन की 17 सीटें जीती थीं। भाजपा 13 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। हालांकि भाजपा ने क्षेत्रीय दलों और निर्दलीयों के साथ गठबंधन करके मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार का गठन कर लिया।

 

प्रमुख खबरें

खेल रत्न, अर्जुन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार

Election year in Canada: विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को मिल रहा 50% सपोर्ट, ट्रूडो को लग सकता है झटका

गाजा पर इजरायल का सबसे घातक हवाई हमला, बच्चों समेत 18 की मौत, 24 घंटे में 30 से ज्यादा की मौत

नए साल पर PM Modi का संकल्प जुमलों से कम नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर वार