कांग्रेस नेता बोले- गांधी-नेहरू के नाम पर हमने खूब पैसा बनाया, डीके शिवकुमार ने कहा- गलत समझा गया

By अंकित सिंह | Jul 22, 2022

अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कर्नाटक के कांग्रेस नेता केआर रमेश कुमार ने एक बार फिर से विवादास्पद बयान दे दिया है। रमेश कुमार ने ऐसा बयान दिया है जिसकी वजह से कांग्रेस भी बैकफुट पर आ गई है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। इसी के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी है। इसी प्रदर्शन के दौरान कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर रहे केआर रमेश कुमार ने अपने बयान में कहा कि हमने नेहरू, इंदिरा और सोनिया गांधी के नाम पर अपनी तीन चार पीढ़ियों के लिए पर्याप्त पैसा बना लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस और सोनिया गांधी के इतना भी त्याग नहीं कर सकते तो या अच्छा नहीं होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी एकजुटता में फूट के बीच डेरेक ओ ब्रायन बोले- टीएमसी को कांग्रेस बराबर का साझेदार माने


कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर हम आज बलिदान नहीं देंगे तो भविष्य में सड़ा हुआ खाना पड़ेगा। रमेश कुमार के इस बयान पर खूब हंगामा मचा हुआ है। अब यही कारण है कि कांग्रेस की ओर से सफाई भी आ गई है। कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया है। डीके शिवकुमार के मुताबिक रमेश कुमार के बयान को गलत समझा गया और गलत व्याख्या की गई। उन्होंने गांधी के परिवार के योगदान के बारे में बहुत स्पष्ट कर दिया है ... सोनिया गांधी, राहुल गांधी पीएम बन जाते लेकिन उन्होंने बलिदान दिया और यही रमेश ने कहा है। आपको बता दें कि रमेश कुमार अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले उनका एक बयान खूब सुर्खियों में आया था जब उन्होंने विधानसभा में कहा था कि रेप रोक ना सको तो लेट कर मजा ले लो।

 

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी को जारी हुआ नया समन, ED ने 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को पेश होने के लिए कहा


विधानसभा स्पीकर के कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने एक ऐसा ही कुछ बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि वह एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस करते हैं। मेरी हालत रेप पीड़िता जैसी है। बलात्कार तो सिर्फ एक बार होता है लेकिन जब शिकायत होता है तो वकील खूब सवाल पूछते हैं कि यह कैसे हुआ? कब हुआ, कितनी बार हुआ? रेप एक बार होता है लेकिन कोर्ट में तो 100 बार होता है। आपको बता दें कि रमेश कुमार कर्नाटक के बड़े नेताओं में आते हैं। उन्होंने पहली बार 1978 में चुनाव जीता था। 1994 में उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था। सिद्धारमैया की सरकार में वह कैबिनेट मंत्री भी बने थे। इसके अलावा 2018 में एक बार फिर से वह विधानसभा के अध्यक्ष बने थे।

प्रमुख खबरें

AAP के लोकलुभावन वादों का असर, मतदाता आवेदनों में 5.1 लाख की हुई बढ़ोतरी

उज्बेकिस्तान जा रह था रूसी विमान, अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह

Dandruff Treatment: डैंड्रफ की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो करें फिटकरी के ये उपाय, स्कैल्प की इचनेस होगी दूर

Nothing Phone (3a) जल्द होगा भारत में लॉन्च, मिलेगा अनोखा डिजाइन और कमाल के फीचर्स