करोना संकटकाल में लोग बेरोज़गार हो गए और भाजपा की कमाई 50 प्रतिशत बढ़ गई-कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा

By विजयेन्दर शर्मा | Aug 31, 2021

 शिमला करोना संकटकाल में लोग बेरोज़गार हो गए।करोड़ों लोगों के काम-धंधे चौपट हो गए।समाज के हर वर्ग की औसत आय कम हो गई लेकिन हैरानी की बात है कि इस दौरान भाजपा की आय पच्चास प्रतिशत बढ़ कर 3623.28 करोड़ हो गई।एडीआर के यह ताज़ा आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

 

 

यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज कही। उन्होंने कहा कि जब पूरी मानवता पर जान का संकट था, सबकी रोजी रोटी पर सवाल खड़े हो चुके थे,ऐसे में भाजपा की आमदन में अरबों की बढ़ौतरी हैरान करने वाली है।उन्होनें कहा कि आखिर इस संकट के दौर में भाजपा ने कौन सा ऐसा धंधा किया जिससे इसकी आमदन 2410 करोड़ से बढ़ कर 3623 करोड़ पहुंच गई।

 

 

 

इसे भी पढ़ें: शहरी विकास मंत्री ने जन्माष्टमी के अवसर पर कहा-भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म की स्थापना के लिए अधर्म का नाश कर मानव जाति को गीता का अमूल्य संदेश प्रदान किया

 

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मजदूर भूख से मर रहा था, छोटे व्यापारी की आय खत्म हो गई।किसान-बागवान, मध्यमवर्ग को रोजी रोटी के लाले पड़ गए,करोड़ों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं लेकिन भाजपा की कमाई दिन रात फल फूल रही है।भाजपा को इस कमाई का खुलासा सार्वजनिक करना चाहिए।वो कौन उद्योगपति हैं जिन्होंने करोना के बुरे दौर में धंधा चौपट होने के बावजूद भाजपा को अरबों रुपए दान किए।यह पूर्णतः शंका पैदा करने वाला कार्य है। जनता भाजपा से इस आय के दाताओं के नाम जानना चाहती है।उन्होंने कहा कि कहीं यह वही लोग तो नहीं जिनको मोदी सरकार द्वारा देश की बहुमूल्य सम्पत्तियां बेची जा रही हैं।

 

 

 

इसे भी पढ़ें: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने डाडासीबा में 429 लाभार्थियों को बांटे गैस कनेक्शन

 

 

दीपक शर्मा ने कहा कि करोना संकटकाल में जिस तरह आम जनता की मजबूरियों का दवा माफिया,जमाखोरी माफिया सहित अनेक मानवता के दुश्मनों ने नाजायज़ फायदा उठाया उसको देख कर भाजपा की यह बढ़ती हुई अरबों की आय आमजन में शंका पैदा करती है।

 

 

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि भाजपा ने इस काल में आय तो 3623 करोड़ की प्राप्त की लेकिन खर्च मात्र 1651 करोड़ किया गया जबकि इसी दौरान पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा ने अरबों रुपए खर्च किए।

 

दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा को इस संदिग्ध करोड़ों की आमदन के स्रोतों बारे पारदर्शिता बरतते हुए सभी दान दाताओं का ब्यौरा सार्वजनिक करना चाहिए ताकि जनता के बीच जो शंकाएं पैदा हुई हैं उनका समाधान हो सके।

प्रमुख खबरें

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा

भारत ने किया पाकिस्तान को चारों खाने चित, क्रिकेट के बाद अब इस खेल में भी नहीं होगा दोनों का मुकाबला