चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा है कि किसानों की ऋण माफी के वादों को केंद्रीय पैकेज से जोड़कर कांग्रेस सरकार बचने का रास्ता तलाश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र से वित्तीय पैकेज की मांग को कृषि ऋण माफी के कांग्रेस के चुनावी वादे से नहीं जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि यह वादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बल पर नहीं किया गया था और इसे राज्य सरकार द्वारा पूरा किया जाना था।’’
बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री को दिल्ली जाने से पहले कैबिनेट के फैसले के रूप में ऋण माफी की घोषणा करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से जल्द-से-जल्द पैकेज की घोषणा का आग्रह करते हैं।