कांग्रेस ने दो चरण के 40 से अधिक उम्मीदवार तय किये, जल्द जारी हो सकती है सूची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2020

नयी दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की सोमवार को बैठक हुई और जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, सीईसी की बैठक में 40 से अधिक उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘बैठक में 40 से अधिक उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी सीटों के लिए हैं।’’

इसे भी पढ़ें: जदयू ने साधा चिराग पर निशाना, कहा- वंशवाद की राजनीति में लोग बिना बहुत योगदान किए बड़ी महत्वाकांक्षाएं रखते हैं

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि बहुत जल्द उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।’’ इस चुनाव में राजद और वाम दलों के साथ तालमेल करके उतर रही कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राजद 144 और वाम दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

Redmi A4 5G भारत में होगा लॉन्च, शुरुआती कीमत 8,499 रुपये, जानें पूरी डिटेल

UP bypolls: पुलिसकर्मियों पर समाजवादी पार्टी ने लगाया आरोप, एक्शन में चुनाव आयोग

Putin के के गुरु अलेक्जेंडर डुगिन ने PM मोदी को लेकर दे दिया बड़ा बयान, अखंड और वैदिक भारत पर कह दी बड़ी बात

भारत में Cryptocurrency और Bitcoin वैध या अवैध?