By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2020
नयी दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की सोमवार को बैठक हुई और जल्द ही प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक, सीईसी की बैठक में 40 से अधिक उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘‘बैठक में 40 से अधिक उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया। इनमें से ज्यादातर उम्मीदवार पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान से जुड़ी सीटों के लिए हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि बहुत जल्द उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी।’’ इस चुनाव में राजद और वाम दलों के साथ तालमेल करके उतर रही कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। राजद 144 और वाम दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी।