ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को सौतेली दृष्टि से देखती रही है कांग्रेस : नरोत्तम मिश्रा

By दिनेश शुक्ल | Oct 24, 2020

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ग्वालियर-चंबल क्षेत्र को सौतेली दृष्टि से देखा है। इसलिए कमलनाथ सहित कोई नेता यहां के गांवों में कभी नहीं आए। डॉ. मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से फसल पकने के बाद उसे काटने के लिए चैतुए आ जाते हैं, उसी तरह चुनाव पास देखकर कांग्रेस के लोग आप लोगों के पास आ रहे हैं। उनकी नजर वोटों की फसल पर है। लेकिन चुनाव होते ही वे फिर गायब हो जाएंगे।

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ बताएं, किस अधिकार से छीना गरीबों का हक?- विष्णुदत्त शर्मा

डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों को गद्दार कह रही है, जिन्होंने इस्तीफे दिये। वास्तव में गद्दार तो कांग्रेस है, जिसने कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर प्रदेश की जनता को धोखा दिया। लेकिन आप लोग इस सब में न उलझें, आप अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विकास वही पार्टी कर सकती है, जिसकी सरकार है। बीते 6 महीनों में हमारी सरकार के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी ने कितनी तेजी से विकास का काम किया है, वह आप सभी ने देखा है। इसलिए आप भाजपा प्रत्याशी को जिताकर शिवराज जी की सरकार को मजबूती दें। उन्होंने कहा कि ध्यान रखें यह चुनाव सरकार बनाने का नहीं है, भारतीय जनता पार्टी की सरकार पहले से जनता की सेवा कर रही है, ये चुनाव उस सरकार को बनाए रखने का, मजबूती देने का चुनाव है। इसलिए हर सीट पर भाजपा को जिताने का संकल्प लें।

प्रमुख खबरें

Delhi Air Pollution के कारण दृश्यता हुई कम, धुंध छाने से कई उड़ानें और ट्रेनें बाधित

Kangana Ranaut की Emergency को आखिरकार मिली रिलीज डेट, इंदिरा गांधी की बायोपिक 2025 में होगी रिलीज

अब कनाड़ा में खालिस्तान बनने की प्रक्रिया शुरू

Manipur Violence | रह-रह के धधक रही है मणिपुर में हिंसा की आग! चारों और मौत ही मौत! अमित शाह की समीक्षा बैठक, क्या समस्या का हल निकाल पाएगी सरकार?