कांग्रेस ने अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध बागी होकर चुनाव लड़ रहे नेताओं को निष्कासित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 16, 2023

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने ऐसे नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस संबंध में आदेश जारी किये। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में जौहरीलाल मीना, राहुल कुमार मीना और शीला मीना, पुष्कर में गोपाल बाहेती, हबीबुर्रहमान (नागौर) लूणकरनसर में वीरेंद्र बेनीवाल, बसेड़ी में खिलाड़ी लाल बैरवा और संगरिया से डॉ. परम नवदीप सिंह सहित अन्य बागी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

मैं इस्तीफा दे दूं...अमित शाह ने LIVE आते ही पलट दिया खेल! राज्यसभा में दिए गए बयान का Unedited Video यहां देखें

Monkeypox: केरल में मंकीपॉक्स के मामले फिर आए सामने, UAE से लौटे दो व्यक्ति संक्रमित

बीजद कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाएं : Naveen Patnaik

आंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए Stalin ने मोदी एवं भाजपा पर हमला किया