By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2020
अहमदाबाद। गुजरात में चार सीटों के लिए 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले दल-बदल का सामना कर रही कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसने दो सीटें जीतने की रणनीति बनायी है जबकि भाजपा ने बीटीपी और राकांपा के समर्थन से तीन सीटें जीतने का विश्वास जताया। कांग्रेस अपने आठ विधायकों के इस्तीफे के बाद अचानक खुद को मुश्किल स्थिति में पा रही है क्योंकि 182 सदस्यीय विधानसभा में उसके सदस्यों की संख्या अब घटकर 65 रह गयी है। उसके पांच विधायकों ने मार्च में और तीन ने हाल ही पार्टी छोड़ी थी।
कांग्रेस ने शक्तिसिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को राज्यसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। उसने कहा था कि गोहिल उसके पहली वरीयता वाले उम्मीदवार हैं। अभय भारद्वाज, रमिलाबेन बारा और नरहरि अमीन भाजपा के प्रत्याशी हैं। मानक फार्मूला के अनुसार हर उम्मीदवार को जीतने के लिए कम से कम 35 मतों की आवश्यकता है। अपने 65 विधायकों के साथ और एक निर्दलीय विधायक का समर्थन हासिल करने के अनुमान के बाद भी कांग्रेस को दो सीटें जीतने के लिए चार और मतों की जरूरत होगी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने कहा, ‘‘हम अब भी मुकाबले में हैं। हमारी रणनीति यह सुनिश्चित करने की है कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीत जाएं। हम मानते हैं कि हमें तीन या उससे अधिक विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। लेकिन हम नतीजे के लिए पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकते।’’
भाजपा की ओर से कथित रूप से दल बदल कराने की आशंका के मद्देनजर कांग्रेस पहले ही अपने विधायकों को गुजरात और राजस्थान के रिसॉट में पहुंचा चुकी है। उसकी अब उन सभी को गुजरात सीमा के समीप आबू रोड में लाने की योजना हे। कांग्रेस भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों और राकांपा के कंधाल जडेजा के समर्थन को लेकर निश्चिंत नहीं है। उधर, भाजपा ने कहा कि वह बीटीपी के दो विधायकों और राकांपा के जडेजा के सहयोग से राज्यसभा की तीन सीटें जीत लेगी। पार्टी प्रवक्ता प्रशांत वाला ने कहा,‘‘ कांग्रेस की दोनों सीटें जीतने की कोई गुजाइंश नहीं है। वह कुछ भी करे, लेकिन वह दो सीटें नहीं जीत पाएगी क्योंकि पार्टी को यह हासिल करने के लिए 70 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।’’ उन्होंने दावा किया कि जडेजा भाजपा के पक्ष में वोट देने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। विधानसभा में फिलहाल 172 विधायक हैं और दस सीटें रिक्त हैं।
इसे भी देखें : Gujarat में राज्यसभा चुनावों से पहले बड़ी तेजी से Congress छोड़ रहे हैं विधायक