By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2019
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जिनमें प्रमुख नाम योगेश शुक्ला का नाम है जिनको इलाहाबाद से टिकट दिया गया है। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक इलाहाबाद से योगेश शुक्ला और डुमरियागंज से चंद्रेश उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया गया है। संतकबीर नगर से उम्मीदवार बदलते हुए भालचंद यादव को टिकट दिया है।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय सुरक्षा को ढाल बनाकर सरकार अपनी विफलताओं को छुपा नहीं सकती: कांग्रेस