तेलंगाना, आंध्र में कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों ने लोगों की भावनाओं से किया खिलवाड़: योगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों पर हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने विकास ‘‘बाधित किया’’ और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। आदित्यनाथ ने कहा कि इन पार्टियों ने वंशवादी और पारिवारिक राजनीति को ‘‘बढ़ावा’’ दिया और आम लोगों के जीवन को ‘‘मुश्किल’’ बनाया। उन्होंने यह बात पीटीआई से एक विशेष विमान में कही जिसमें वह लखनऊ से हैदराबाद पहुंचे। आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में आंध्र प्रदेश में या तो कांग्रेस या क्षेत्रीय दल सत्ता में रहे हैं। उन्होंने लोगों से विकास के नाम पर धोखा किया है। उन्होंने वहां वंशवादी और पारिवारिक राजनीति को ‘‘बढ़ावा’’ दिया और विकास प्रक्रिया को बाधित किया।’’ आदित्यनाथ ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के हिस्सों का दौरा किया और रैलियों को संबोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में यदि कांग्रेस को वोट दिया गया तो इससे केवल आतंकवाद, नक्सलवाद और अलगाववादी ताकतें मजबूत होंगी और विकास बाधित होगा।

 

उन्होंने कहा कि इसी तरह से तेलंगाना में सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को दिया गया वोट टीआरएस की सहयोगी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के हाथों को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता भाजपा का चयन करते हैं वे आश्वस्त हो सकते हैं कि नरेंद्र मोदी एक प्रधानमंत्री के तौर पर भारत का विकास सुनिश्चित करेंगे और उसे एक सुपरपावर के तौर पर स्थापित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों ने केवल आकर्षक नारे दिये और आम लोगों का जीवन मुश्किल बनाया। उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना में पिछले पांच वर्षों से टीआरएस की सरकार है। यह सरकार भी कांग्रेस के दिखाये रास्ते पर चल रही है। ये भी वंशवादी और पारिवारिक राजनीति में लिप्त हो रही है।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘चाहे वह आंध्रप्रदेश में तेदेपा हो, तेलंगाना में कांग्रेस या टीआरएस हो, सभी ने तुष्टिकरण की राजनीति की है। इन सभी ने बड़े और आकर्षक वादे करके लोगों की भावनाओं से खेला है।’’ उन्होंने कहा कि यह लंबे समय नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी और अपने प्रतिद्वंद्वियों का ‘‘विकास विरोधी चेहरा’’ और उनके द्वारा की जा रही तुष्टिकरण की राजनीति को उजागर करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा दोनों राज्यों में अच्छी संख्या में लोकसभा सीटें जीतेगी।

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक है लोकसभा चुनाव: फारूक अब्दुल्ला

 

यह पूछे जाने पर कि तेदेपा प्रमुख एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू राजग से क्यों अलग हुए और क्या इससे दक्षिण भारत में भाजपा पर असर होगा जहां पार्टी अपनी सीटों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है, आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह अवसरवाद की राजनीति है। राजग में उनका सम्मान किया गया। भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए चंद्रबाबू नायडू को सम्मान दिया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजग से उनके अलग होने से भाजपा की चुनावी संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भाजपा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और इन राज्यों में अच्छी संख्या में सीटें जीतेगी।’’ आदित्यनाथ ने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में भी भाजपा अच्छी संख्या में सीटें जीतेगी। मुख्यमंत्री ने ओवैसी भाइयों..एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी...पर भी हमला बोला और आरोप लगाया कि उनके द्वारा दिए गए नकारात्मक बयान हैदराबाद और तेलंगाना के लोगों का अपमान है। उन्होंने कहा, ‘‘हम विकास और सुरक्षा की बात करते हैं। हैदराबाद के ओवैसी बंधुओं द्वारा की गई नकारात्मक राजनीति और बयानबाजी न केवल तेलंगाना और हैदराबाद के लोगों के लिए अपमानजनक है बल्कि यह देश की मूल भावनाओं का भी अपमान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनके द्वारा की जा रही नकारात्मक राजनीति के लिए भारतीय लोकतंत्र में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।’’

 

प्रमुख खबरें

Justin Trudeau Resigned: जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा, अगला PM चुने जाने तक कुर्सी पर बने रहेंगे

Rishi Dhawan Retirement: भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने लिया संन्यास, IPL में फेस गार्ड पहनकर खेलकर हुए थे वायरल

थक चुके हैं नीतीश कुमार, रिटायर्ड अफसर चला रहे बिहार में सरकार, तेजस्वी का CM पर बड़ा वार

सिद्धारमैया की डिनर मीट का शिवकुमार ने किया बचाव, कहा- इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है