बेंगलूरू। गुजरात लायंस के स्टार बल्लेबाज आरोन फिंच को यकीन है कि उनकी टीम अगले छह में से पांच में मैच जीतकर आईपीएल प्लेआफ में जगह बना सकती है। लायंस फिलहाल आठ मैचों में छह अंक लेकर छठे स्थान पर है। फिंच ने कहा, ''हमारा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। पिछले साल हमने पहले सात में से छह मैच जीते थे। अब हम इस स्थिति में हैं कि आखिरी छह में से पांच मैच जीतने होंगे। यह बड़ा चुनौतीपूर्ण है।’’
गुरुवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 34 गेंद में 72 रन बनाने वाले फिंच ने युवा बासिल थम्पी और नत्थु सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ''यह काफी उम्दा प्रदर्शन था। हमने नत्थु और बासिल का प्रदर्शन देखा जिन्होंने नयी गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। वे इस प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है।''