अगले छह में से पांच मैच जीतने का आत्मविश्वास है: फिंच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2017

बेंगलूरू। गुजरात लायंस के स्टार बल्लेबाज आरोन फिंच को यकीन है कि उनकी टीम अगले छह में से पांच में मैच जीतकर आईपीएल प्लेआफ में जगह बना सकती है। लायंस फिलहाल आठ मैचों में छह अंक लेकर छठे स्थान पर है। फिंच ने कहा, ''हमारा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। पिछले साल हमने पहले सात में से छह मैच जीते थे। अब हम इस स्थिति में हैं कि आखिरी छह में से पांच मैच जीतने होंगे। यह बड़ा चुनौतीपूर्ण है।’’ 

गुरुवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 34 गेंद में 72 रन बनाने वाले फिंच ने युवा बासिल थम्पी और नत्थु सिंह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ''यह काफी उम्दा प्रदर्शन था। हमने नत्थु और बासिल का प्रदर्शन देखा जिन्होंने नयी गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया। वे इस प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है।''

प्रमुख खबरें

Bollywood Wrap Up | ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए Arjun Kapoor, फैंस को दी इस चीज की सख्त वॉर्निंग

भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे ताइवान के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे वेन-जे, हो सकती है 28 साल की जेल

Health Tips: इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए आंवला, सेहत पर होगा बुरा असर

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल