स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों की भूमिका को रेखांकित करने के लिए 20-21 अक्टूबर को सम्मेलन

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 14, 2021

स्वतंत्रता संग्राम में वैज्ञानिकों की भूमिका को रेखांकित करने के लिए 20-21 अक्टूबर को सम्मेलन

नयी दिल्ली। भारत के स्वतंत्रता संग्राम और विज्ञान विषय पर विज्ञान संचारकों का एक सम्मेलन 20-21 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आजादी के आंदोलन के दौरान वैज्ञानिकों के योगदान, उनके संघर्षों और उपलब्धियों के बारे में समाज को जानकारी देना है। एक बयान में कहा गया कि यह सम्मेलन विज्ञान प्रसार (भारत सरकार के एक स्वायत्त संस्थान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग), सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान तथा विज्ञान भारती (विभा) का एक संयुक्त प्रयास है।

इसे भी पढ़ें: केरल के राज्यपाल ने विश्व अंग दान दिवस के मौके पर अपने अंग दान करने का संकल्प लिया

बयान के मुताबिक, ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव (भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का उत्सव) इस सम्मेलन के आयोजन की मुख्य प्रेरणा है।’’ इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिकों के योगदान, उनके संघर्षों और उपलब्धियों के बारे में समाज को अवगत कराना है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विशाल सम्मेलन में 4000 से अधिक विज्ञान संचारक शामिल होंगे, जो मुख्य संदेश को समाज के जमीनी स्तर तक पहुंचाएंगे।

प्रमुख खबरें

इस जन्म में तो माफी नहीं मांगूंगा, राणा सांगा को लेकर अपने बयान पर कायम सपा सांसद रामजी लाल सुमन

इस जन्म में तो माफी नहीं मांगूंगा, राणा सांगा को लेकर अपने बयान पर कायम सपा सांसद रामजी लाल सुमन

बिहार के गया में पुलिसकर्मी ने ‘सर्विस रिवॉल्वर’ से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

बिहार के गया में पुलिसकर्मी ने ‘सर्विस रिवॉल्वर’ से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

श्रीलंकाई नौसेना ने अवैध तरीके से मछली पकड़ने के आरोप में 11 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया

Sambhal Violence: संभल शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष को बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज