मध्य प्रदेश में जंगली जानवरों के हमले में हुई मौत पर मुआवजा बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2024

मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे गए लोगों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि रविवार को आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी।

राज्य सरकार ने उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास एक हाथी द्वारा दो व्यक्तियों को कुचलकर मार डालने की घटना के एक दिन बाद यह घोषणा की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने जंगली जानवरों के हमलों के कारण मौत के लिए मुआवजे की राशि आठ लाख रुपये से बढ़ाकर 25 लाख रुपये करने का फैसला किया है।

हमने उमरिया में (हाथियों के हमले में) मारे गए दो लोगों के परिवारों को भी इसके दायरे में शामिल किया है।’’ वन मंत्री प्रदीप अहिरवार द्वारा उमरिया जिले के पीड़ितों के परिजनों को 8-8 लाख रुपये का मुआवजा सौंपने के कुछ घंटों बाद ही मुआवजा राशि में तीन गुना की वृद्धि की गई।

प्रमुख खबरें

CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में SI समेत तमाम पदों पर निकली भर्ती, जानिए आवेदन की लास्ट डेट

महाराष्ट्र चुनाव से पीछे हटे मनोज जरांगे पाटील, नहीं उतारेंगे एक भी उम्मीदवार, जानें किसे होगा फायदा

Notice to Wikipedia: भारत सरकार ने वीकिपीडिया को भेजा नोटिस, पूछा- वेबसाइट मीडिएटर है या फिर पब्लिशर

कनाडा में हिंदुओं पर लक्षित हमलों का जवाब आखिर देगा कौन, पूछ रहे हैं लोग