By एकता | Jan 25, 2023
रिलेशनशिप में प्यार होना बेहद जरुरी है, लेकिन इससे भी ज्यादा जरुरी कपल के बीच कम्युनिकेशन का होना है। कम्युनिकेशन की कमी अक्सर रिश्तों को ख़राब कर देती है। सिर्फ रिश्ते ही नहीं बल्कि लोगों की सेक्स लाइफ भी कम्युनिकेशन की कमी से ख़राब हो जाती है। जी हाँ, सही पढ़ा आपने, सेक्स लाइफ के लिए भी पार्टनर के साथ कम्युनिकेशन करना बेहद जरुरी है। जब बिस्तर पर आप रोमांटिक सेशन के बीच पार्टनर के साथ बातचीत करते हैं तो सेक्स लाइफ के मजे दोगुने हो जाते हैं। कैसे? ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप पार्टनर से बातचीत करते हैं तब उन्हें साफ़ तौर पर समझ आता है कि आपको बिस्तर पर क्या पसंद आ रहा है और क्या नहीं। आमतौर पर लोग कम्युनिकेशन की कमी की वजह से अपनी सेक्स लाइफ अच्छे से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि पार्टनर से कैसे सेक्स के बारे में बातचीत करें? रिश्ते में सेक्स के बारे में बातचीत को लेकर कुछ टिप्स बताई गयी हैं, पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
सेक्स के बारे में पार्टनर से बात करें
सेक्स लाइफ को एन्जॉय करना चाहते हैं तो पार्टनर से इस बारे में बात करना शुरू करें। शुरुआत में यह थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे आप पार्टनर के साथ इस विषय पर खुलने लगेंगे वैसे-वैसे आपकी सेक्स लाइफ बेहतर होने लगेगी। किसी भी व्यक्ति के पास दिमाग पढ़ने की शक्ति नहीं है, इसलिए पार्टनर से इस चीज की उम्मीद बिलकुल भी न करें। आपको बिस्तर पर क्या पसंद है क्या नहीं या फिर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इस बारे में खुलकर पार्टनर से बात करें। ऐसा करने से आप और आपके पार्टनर को एक-दूसरे के करीब आने में मदद मिलेगी।
कम्युनिकेशन से बढ़ जाते हैं सेक्स के मजे
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पार्टनर के साथ सेक्स के बारे बातचीत करने से इसके मजे दोगुने हो जाते हैं। इतना ही नहीं ऐसा करने से कपल को अलग लेवल की संतुष्टि मिलती है। जब आप अपने पार्टनर को बिस्तर पर अपनी पसंद के बारे में बताते हैं तो वह उस हिसाब से उन्हें पूरा करने की कोशिश करता है। अपनी पसंद के हिसाब से सेक्स करने से सेशन के अंत में आप अधिक संतुष्ट महसूस करते हैं। इतना ही नहीं इसकी वजह से आप और आपके पार्टनर को सेक्स से जुडी अन्य चीजों को भी एक्स्प्लोर करने में मदद मिलेगी।