Rajasthan में जिलों के पुनर्गठन के संबंध में समिति गठित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2024

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में जिलों के पुनर्गठन के संबंध में एक समिति के गठन को मंजूरी दी है। एक बयान के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे ललित के पंवार की अध्यक्षता में गठित यह कमेटी नए जिलों के पुनर्गठन के संबंध में मंत्रिमंडलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में जिलों का पुनर्गठन करते हुए नवीन जिले सृजित किए गए थे। राज्य सरकार द्वारा गठित नवीन जिलों की प्रशासनिक आवश्यकताओं, वित्तीय संसाधनों सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा का फैसला किया गया था। हाल ही में इस सन्दर्भ में मंत्रिमंडलीय उप-समिति का गठन भी किया गया है। नवगठित कमेटी मंत्रिमंडलीय उप-समिति को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

प्रमुख खबरें

मेघालय में शुरू हुआ भारत-मंगोलिया का संयुक्त युद्धभ्यास, सैन्य क्षमताओं को बढ़ाना है मकसद

प्रधानमंत्री को न अपने पद, न सदन की गरिमा की चिंता : Ashok Gehlot

चैंपियंस ट्रॉफी मसौदा: भारत-पाक मैच एक मार्च को, बीसीसीआई की सहमति अभी बाकी

भारत में घटी गरीबी, अब देश में रह गए 8.5 फीसदी गरीब, शोधपत्र में सामने आए आंकड़े